
Bettiah student Imtiaz murder: पश्चिम चंपारण के बेतिया में एक सनसनीखेज और दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दहिया गांव के रहने वाले छात्र इम्तियाज की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई.
बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल, 2025 को शनिवार के दिन अपराधियों ने इम्तियाज का अपहरण किया था और उसके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. फिरौती न मिलने पर अपराधियों ने इस मासूम की जान ले ली.
रेलवे ट्रैक के पास मिला छात्र का शव
इम्तियाज का शव दो दिन बाद बगहा पुलिस जिला के रामनगर टौलाहा के पास रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला. शव की हालत देखकर यह साफ हो गया कि उसकी हत्या चाकुओं से गोदकर की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
अपहरण के बाद इम्तियाज की मां मिसरून खातून को फोन और मैसेज के ज़रिए फिरौती की मांग की जानकारी दी गई थी. घबराई हुई मां ने फौरन शिकारपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तलाश शुरू तो की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
गांव में पसरा मातम, लोगों में गुस्सा
रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. इधर, मल्दहिया गांव के वार्ड नंबर 14 में इम्तियाज के घर में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव वालों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गुस्सा है. लोग हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. लोग चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
ये भी पढ़ें- Raipur child rape: 3 साल की बच्ची के साथ 13 साल के नाबालिग ने की क्रूरता, खेल के बहाने किया दुष्कर्म
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.