Bharat Express

Bihar: सासाराम में आठ दिन बाद लोगों को मिली राहत, इंटरनेट सेवा हुई बहाल, भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगा एक्शन, पुलिस रखेगी नजर

Bihar Violence: करीब एक हफ्ते से ज्यादा समय के बाद यहां लोगों को राहत की सांस लेने का मौका मिल पाया है. इतने समय से इंटरनेट ठप पड़ जाने के चलते लोगों को कई जरूरी काम करने में दिक्कत आ रही थी.

sasaram internet

सासाराम में इंटरनेट सेवा बहाल

Sasaram Violence: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले के सासाराम में रामनवमी पर शोभायात्रा और जुलूसों के दौरान हुई हिंसा को लेकर इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है. यहां पर 31 मार्च से प्रशासन ने इंटरनेट की सेवा ठप कर दी थी. करीब एक हफ्ते से ज्यादा समय के बाद यहां लोगों को राहत की सांस लेने का मौका मिल पाया है. इतने समय से इंटरनेट ठप पड़ जाने के चलते लोगों को कई जरूरी काम करने में दिक्कत आ रही थी.

हालांकि प्रशासन ने अब नेट तो चालू कर दिया लेकिन अब उसके लिए अब जिम्मेदारी और बढ़ गई है. क्योंकि अब सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखना होगा, जिससे किसी भी तरह की हिंसा को हवा नहीं दी जा सके.

इंटरनेट बंद होने के चलते लोगों को हुई दिक्कत

सासाराम में इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद से छात्रों को पढ़ाई-लिखाई में काफी दिक्कत हो रही थी. इसके साथ ही इलाके में कारोबार और बैंकिंग सेवा भी बुरी से प्रभावित हुआ. कारोबारियों को व्यवसाय करने में काफी दिक्कतें हो रही थी. लिहाजा, शनिवार से इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद समाज के सभी वर्गों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. हालांकि इंटरनेट सेवा बहाल होने के साथ ही प्रशासन और सतर्क हो गया है. सोशल साइट पर नजर रख रही है, जिससे भड़काऊ पोस्टों के जरिए फिर से हिंसा को हवा न मिल जाए. इसके साथ ही बिहारशरीफ समेत सासाराम के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की गस्ती बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें-  Akanksha Dubey Case: क्या है समर सिंह का समाजवादी पार्टी से कनेक्शन ?, मां ने सपा से संरक्षण मिलने का लगाया आरोप, अखिलेश और शिवपाल के साथ फोटो हुई वायरल

भड़काने वाले पोस्ट पर पैनी नजर रखी जाएगी

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आपत्तिजनक वीडियो और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट पर पैनी नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के साथ कोई नरमी नहीं दिखाई जाएगी. ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा. वहीं, पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की जाएगी और जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों पर एक्शन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read