Bharat Express

‘…मेरा भी टिकट कट सकता है’, आजमगढ़ की सड़कों पर निकले निरहुआ बोले- गांव-गांव जाकर हम जनता से मिल रहे हैं

यूपी के आजमगढ़ की सड़कों पर सांसद दिनेश लाल यादव स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करने निकले. उन्होंने ‘स्वच्छ भारत समृद्ध भारत’ का नारा दिया. इस दौरान उन्‍होंने आगामी चुनावों के बारे में भी बातचीत की.

dinesh lal yadav nirahua

बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ. (फाइल फोटो)

MP Dinesh Lal Yadav Nirahua: उत्‍तर प्रदेश में आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने स्वच्छता अभियान में हिस्‍सा लिया. उन्होंने वहां ‘स्वच्छ भारत समृद्ध भारत’ का नारा दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग अपने कार्यों को नहीं निभा पा रहे हैं, उनकी भी सफाई होगी. निरहुआ बोले- ‘जनता द्वारा दिए गई जिम्मेदारी को निभाना, हमारा कर्तव्य है. अब यह काम अनवरत जारी रहेगा.’

निरहुआ ने कहा— अगर जनता ने मुझे और मेरे कामों को नहीं पसंद किया है तो मेरा भी टिकट कट सकता है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने यही कहा है कि जो काम न कर सके उसे अपना पद भी छोड़ देना चाहिए. दूसरों को मौका मिलना चाहिए’.

nirahua

…तो हम खुद ही पद छोड़ देंगे

निराहुआ बोले- “आजमगढ़ में हमने कहा था कि आप नेता बन जाते हैं और आपके पास आजमगढ़ के लिए समय नहीं है तो आप पद छोड़ दीजिए और दूसरे को मौका दीजिए. तो हम लोग आजमगढ़ में रहकर ही काम कर रहे हैं. अगर हम अपना काम नहीं कर पाए या हमारे पास समय नहीं हुआ तो हम खुद ही पद छोड़ देंगे.”

यह भी पढ़िए: E4M: ये हैं सियासी पार्टियों के टॉप 50 प्रवक्ता, BJP के सुधांशु त्रिवेदी टॉप पर, जानें सुप्रिया श्रीनेत और राघव चट्ढा की रैंक

सपा के धर्मेंद्र यादव को 8679 वोटों से हराया था

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए 2022 में हुए उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी. उन्हें 3,12,432 वोट मिले थे, जबकि सपा के धर्मेंद्र यादव को 3,03,837 वोट प्राप्त हुए. वहीं, बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाल को 2,66,106 वोट मिले थे. आजमगढ़ सीट पर बड़ा उलटफेर करते बीजेपी ने सपा के कद्दावर नेता धर्मेंद्र यादव को मात दी थी. देश के तीन लोकसभा सीटों और 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में लोकसभा की 3 सीटों में से 2 पर बीजेपी ने ही बाजी मारी थी. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के गढ़ रामपुर और आजमगढ़ में अपना कमल खिलाया था.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read