Bharat Express

UP: जामुन के सिरके से भरी बोतल में अचानक हुआ धमाका, PDDU रेलवे स्‍टेशन पर मची अफरा-तफरी, लोग रह गए दंग

Chandauli Explosion in bottle: यूपी के चंदौली में रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की बैग में रखी सिरके की बोतल में ब्लास्ट हो गया. ब्‍लास्‍ट के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई. जब बोतल फटी तो उसका ढक्कन एक व्यक्ति की आंख के पास जा लगा.

जामुन के सिरके से भरी बोतल में हुआ भयंकर ब्लास्ट

Chandauli News: एशिया के सबसे बड़े यार्ड और जंक्शन पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय रेलवे स्‍टेशन के यात्री हॉल में अचानक हुए तेज धमाके ने वहां मौजूद यात्रियों को डरा दिया. यह धमाका गुरुवार रात एक यात्री के पिट्ठू बैग में रखे सामान में हुआ, जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने बताया कि धमाके के कारण वो यात्री जख्‍मी हो गया, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रेलवे स्‍टेशन पर हुए धमाके की चौंकाने वाली बात यह है कि ये किसी विस्‍फोटक की वजह से नहीं, बल्कि जामुन के सिरके से भरी बोतल फटने के कारण हुआ. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी. आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डीडीयू जंक्शन के मेन हॉल स्थित हेल्प डेस्क पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल ने सूचना दी थी कि हेल्प डेस्क के पास बैठे एक यात्री, जिसकी पहचान कमला प्रसाद सिंह के रूप में हुई है, वो हावड़ा की ट्रेन पकड़ने आया था. उसी के बैग में जामुन के सिरके से भरी बोतल थी, अचानक उस बोतल में ब्‍लास्‍ट हो गया.

यात्री हॉल यात्रियों से खचाखच भरा था
जिस वक्‍त ये घटना हुई, तब दिल्ली-हावड़ा रूट पर अतिव्यस्त पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का यात्री हॉल यात्रियों से खचाखच भरा था. बाहर बारिश होने के कारण अंदर भीड़ और बढ़ गई थी. अचानक तेज धमाका होने पर कुछ लोगों को लगा जैसे बम गिरा दिया गया हो. लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे थे. हालांकि, कुछ देर बाद घटना की वजह पता चली.

यह भी पढ़ें: महिला के जूते में छिपकर बैठा था सांप, हाथ से खींचकर निकाला बाहर, देखें वायरल वीडियो

धमाके की आवाज से डर गए यात्री
एक यात्री ने बताया कि घटना के समय मैं पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ही मौजूद था. वहां यात्री हॉल में हुआ धमाका इतना तेज था कि वहां बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बाद में बताया गया कि यह धमाका जामुन के सिरके की बोतल फटने से हुआ. इस घटना में वो ही यात्री जख्मी हुआ, जिसके बैग में सिरके से भरी बोतल थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read