Bharat Express DD Free Dish

Bihar News: चिराग पासवान का ऐलान, लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ऐलान किया कि लोजपा (रामविलास) 2025 बिहार विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी. सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के संकेत दिए.

Chirag Paswan

Bihar News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज यानी रविवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पूरी मजबूती से उतरेगी और चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान ने साफ किया कि लोजपा (रामविलास) राज्य में सत्ता में भागीदारी के लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.

सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के संकेत

चिराग ने कहा कि पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ा है और युवाओं व किसानों के मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच मजबूत विकल्प बन रही है. उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है, हालांकि अंतिम फैसला गठबंधन की स्थिति को देखकर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bihar News: जानिए क्यों स्कूल की छत पर चढ़ा शिक्षक, कहने लगा जान दे दूंगा?

नीतीश सरकार पर साधा निशाना

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “बिहार में विकास पूरी तरह ठप है. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है. ऐसे में राज्य को नई सोच और युवा नेतृत्व की ज़रूरत है.” उन्होंने खुद को उस बदलाव का चेहरा बताया.

NDA में रहने या अलग लड़ने पर संशय बरकरार

जब उनसे पूछा गया कि लोजपा (रामविलास) NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी या अलग से, तो उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा जल्द ही पार्टी की रणनीतिक बैठक के बाद की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में भाजपा और लोजपा के बीच सीटों को लेकर सौहार्दपूर्ण बातचीत चल रही है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.