'काउ हग डे' मनाने की अपील (फोटो ट्विटर)
Valentine Day: दुनियाभर में 14 फरवरी को ‘वैलेंटाइन डे’ मनाया जाता है. वैलेंटाइन्स डे वीक की शुरुआत सात फरवरी से शुरू होती है और ये 14 फरवरी तक चलता है. इसलिए ज्यादातर कई लोग फरवरी महीने को प्रेम का महीना भी कहते हैं. हालांकि ऐसा भी नहीं है वैलेंटाइन्स डे के दिन केवल अपने पार्टनर से ही प्यार किया जाए, आज इंसान या जानवरों से भी प्यार करके इस दिन को मना सकते हैं.
भारत में वैलेंटाइन्स डे मनाने का क्रेज तेजी बढ़ा है. इसी सिलसिले में भारत के पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने देशवासियों से अपील की है कि 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ (Cow Hug Day) मनाएं. बोर्ड की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि 14 फरवरी के दिन गाय को गले लगाकर प्यार करें.
‘गाय भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है’
भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी की गई अपील में कहा गया है “हम सब जानते हैं कि गाय भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, हमारे जीवन को बनाए रखती है और पशुधन और जैव विविधता का प्रतिनिधित्व करती है. मानवता को सब कुछ प्रदान करने वाली मां के समान पोषक प्रकृति के कारण इसे कामधेनु और गौमाता के नाम से जाना जाता है.”
‘वैदिक परंपराएं लगभग लगभग खत्म होने की कगार पर हैं’
पशु कल्याण बोर्ड की अपील में कहा गया है कि ”हमार समय में पश्चिमी संस्कृति की विकास की वजह से वैदिक परंपराएं लगभग लगभग खत्म होने की कगार पर हैं. फॉरेन कल्चर की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को भूला हुआ बना दिया है. गाय के बेहद ज्यादा फायदों को देखते हुए, गाय को गले लगाने से जज्बाती समृद्धि आएगी, व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी बढ़ेगी. इसलिए, गौमाता के महत्व को ध्यान में रखते हुए सभी गाय प्रेमी 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में भी मना सकते हैं और जीवन को खुशहाल और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ बना सकते हैं.”