गंभीर हुआ चक्रवाती तूफान मोचा
West bengal: चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ बेहद गंभीर होता जा रहा है. इसको देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना में बक्खली समुद्र तट पर नागरिक सुरक्षा दलों को तैनात किया गया है. रविवार दोपहर तक चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) के बांग्लादेश (Bangladesh) के कॉक्स बाजार और म्यांमार (Myanmar) के क्यौकप्यू के बीच पार करने की संभावना है. वहीं अब धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल के समुद्री इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है,
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ 14 मई 2023 को सुबह 5.30 बजे पर पूर्वोत्तर और आस-पास बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी पर केंद्रित था. आज दोपहर के आसपास सितवे (म्यांमार) के करीब कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यौकप्यू (म्यांमार) के बीच से गुजरने की संभावना है.
#CycloneMocha | ESCS Mocha lay centred at 2330 hrs IST of 13th May 2023 over Eastcentral BoB near lat 17.9N & long 91.0E. It's likely to cross southeast Bangladesh & north Myanmar coasts between Cox’s Bazar (Bangladesh) & Kyaukpyu (Myanmar), close to Sittwe (Myanmar) around noon…
— ANI (@ANI) May 13, 2023
अधिकारियों ने बताया कि सिविल डिफेंस टीमों के सदस्य लगातार जनता और पर्यटकों को सतर्क कर रहे हैं. उन्हें सतर्क रहने और समुद्र तट और समुद्र के करीब के क्षेत्रों में आने से बचने के लिए कह रहे हैं. नागरिक सुरक्षा अधिकारी अनमोल दास ने कहा कि “स्थिति अच्छी नहीं है. हम लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने और समुद्र तट पर आने से बचने के लिए लगातार सतर्क कर रहे हैं.”
पश्चिम बंगाल: NDRF ने चक्रवाती तूफान मोचा के तेज होने के मद्देनजर उत्तर 24-परगना की बांग्लादेश सीमा से लगे हिंगलगंज, हसनाबाद और संदेशखाली इलाकों में चेतावनी अभियान चलाया। (13.05) pic.twitter.com/ZVGCLT2hxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
NDRF की आठ टीमें तैनात
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने चक्रवात ‘मोचा’ के गंभीर तूफान में बदलने की चेतावनी के बाद पश्चिम बंगाल के दीघा में 8 टीमों और 200 बचावकर्मियों को तैनात किया है. एनडीआरएफ के अधिकारियों ने कहा था, ‘हमने 8 टीमों को तैनात किया है. एनडीआरएफ के 200 बचाव दल जमीन पर तैनात हैं और 100 बचावकर्मी तैयार हैं.’ चक्रवाती तूफान मोचा के तेज होने के बीच एनडीआरएफ ने उत्तर 24-परगना की बांग्लादेश सीमा से लगे हिंगलगंज, हसनाबाद और संदेशखाली इलाकों में चेतावनी अभियान भी चलाया है.
चक्रवाती तूफान मोचा के बांग्लादेश की ओर बढ़ने पर प्राधिकारियों ने शनिवार को दक्षिण-पूर्वी समुद्र तट से लगभग पांच लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का एक बड़ा अभियान शुरू किया क्योंकि देश में ‘अत्यंत खतरनाक’ उष्णकटिबंधीय चक्रवात दस्तक देने वाला है.