Bharat Express

VIDEO: वक्फ संशोधन कानून पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने जताया केंद्र सरकार का आभार, PM मोदी से की मुलाकात

Dawoodi Bohra Community: दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर वक्फ संशोधन कानून के लिए थैंक्स कहा और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के दृष्टिकोण में विश्वास जताया.

dawoodi-bohra-community-met-pm-modi
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Dawoodi Bohra Leaders Met PM Modi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दाऊदी बोहरा समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. इस मुलाकात का उद्देश्य हाल ही में पारित वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना था.

लंबे समय से चली आ रही मांग हुई पूरी

दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को बताया कि वक्फ अधिनियम में संशोधन की मांग समुदाय की वर्षों पुरानी मांग थी. अब जब यह कानून पारित हो चुका है, तो इसे एक ऐतिहासिक सुधार के रूप में देखा जा रहा है.

‘सबका साथ, सबका विकास’ में विश्वास

मुलाकात के दौरान दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री के समावेशी विकास के दृष्टिकोण ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ में अपनी आस्था दोहराई. उन्होंने कहा कि यह कानून पारदर्शिता और न्याय को बढ़ावा देगा.

वक्फ प्रबंधन में पारदर्शिता लाने का प्रयास

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है. इससे धार्मिक समुदायों को अधिकारों की सुरक्षा और व्यवस्था में विश्वास बढ़ेगा.

प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद: बोहरा समुदाय

दाऊदी बोहरा समुदाय के नेताओं ने यह भी कहा कि इस कानून के माध्यम से सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह सभी समुदायों की अपेक्षाओं को समझती है और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़िए: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- “राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकती अदालत…”, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- 3 महीने में बिल पर करें फैसला



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read