सांकेतिक फोटो
Delhi Police: दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने सिग्नेचर ब्रिज के पास ट्रैफिक सर्कल में तैनात पुलिस कर्मियों को चाकू मारकर लूट करने वाले 3 कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आरिफ उर्फ खुजली, आबिद उर्फ कलुआ और अनूप उर्फ जुल्फी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी आरिफ और आबिद ने एक अनूप नाम के शख्स को फोन बेचे दिए थे. उसके अलावा शिकायतकर्ता एचसी मोहित के बैंक खाते से ई-वॉलेट, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 63 हजार रुपये भी निकाल लिए.
पीड़ित के वॉलेट से 6 टॉप-एंड मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड और 60,000 रुपये बरामद किए गए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ट्रैफिक सर्कल मॉडल टाउन में तैनात एचसी मोहित को 29 मार्च को सिग्नेचर ब्रिज के पास उस समय चाकू मारा गया था, जब वह अपनी ड्यूटी से वापस जा रहे थे. उनके एटीएम कार्ड, आई-कार्ड और 6000 रुपये का पर्स और उनके मोबाइल फोन को चाकू मारकर लूट लिया गया.
अनूप उर्फ जुल्फी है गिरोह का सरगना
पुलिस ने बताया कि “आरोपी अनूप उर्फ जुल्फी गिरोह का सरगना है और उस्मानपुर, खजूरी और सिग्नेचर ब्रिज के पास पुश्ता के इलाके में अपने कई गैंग चला रहा है, जो अकेले लोगों को निशाना बना रहा है.” दिल्ली पुलिस के जवानों और मुखबिरों के साथ घटनाओं को लेकर ट्विटर पर कई ट्वीट वायरल होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू हुई.
आरिफ और आबिद ने कांस्टेबल को मारा था चाकू
वहीं इस मामले में डीसीपी ने बताया- आरोपियों ने खुलासा किया कि उसके सहयोगियों आरिफ और आबिद ने कांस्टेबल मोहित को चाकू मारा और उनके ई-वॉलेट से 63,000 रुपये निकाल लिए और उसे उनका मोबाइल फोन बेच दिया. आरिफ को सीलमपुर में एसईएम अदालत के बाहर गिरफ्तार किया गया. आरोपी आरिफ पहले भी इसी तरह की लूट और आर्म्स एक्ट के 25 मामलों में शामिल था, जबकि आरोपी अनूप डकैती और आर्म्स एक्ट के 37 आपराधिक मामलों में शामिल था.