Bharat Express

अतीक की हत्या पर हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने उठाए सवाल, बोले- कानून व्यवस्था का उल्लंघन गंभीर घटना, इसकी जांच हो

Dushyant Chautala: अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं, वह उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी हैं. हत्या के बाद से शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस ने उस पर इनाम रखा है.

Dushyant_Chautala (1)

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (फोटो ट्विटर)

Atique-Ashraf Murder Case: पुलिस हिरासत में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह कानून व्यवस्था के उल्लंघन का गंभीर मामला है. दुष्यंत चौटाला यह घटना काफी गंभीर है क्योंकि पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों की हत्या की गई है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन (BJP-JJP) की सरकार है.

अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने इस हमले को उस समय अंजाम दिया था जब पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आई थी. इसी दौरान पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों के नाम अरुण मौर्य, सनी ओल्ड और लवलेश तिवारी हैं. तीनों फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. तीनों ने पुलिस की मौजूदगी में मीडिया के सामने अतीक और अशरफ को गोली मारी थी.

दो बेटे जेल में, पत्नी फरार

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं, वह उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी हैं. हत्या के बाद से शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस ने उस पर इनाम रखा है. अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर पर दो मुकदमे दर्ज हैं. सीबीआई ने 2 लाख का इनाम रखा था जिसके बाद उसने सरेंडर कर दिया. वह लखनऊ जेल में बंद है. अतीक के 5 बेटों में मोहम्मद अली दूसरे नंबर के बेटे हैं. उस पर 6 मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-   Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को बड़ा झटका, मायावती ने आनंद मोहन की रिहाई पर नीतीश कुमार पर बोला हमला

मोहम्मद अली पर हत्या की कोशिश और 5 करोड़ की रंगदारी का आरोप है. उसके फरार होने के बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. जिसके बाद 31 जुलाई 2022 को उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, फिलहाल अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

नाबालिग बेटे हुए थे अंतिम संस्कार में शामिल

अतीक के चौथे और पांचवें बेटे नाबालिग हैं. उसे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया. दोनों अतीक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. अतीक की बहन आयशा नूरी भी अपराध की दुनिया में शामिल है. आयशा और उनकी बेटी उनजिला पर शूटरों को शरण देने का आरोप है. पुलिस ने आयशा से पूछताछ के बाद निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। आयशा अब कोर्ट की शरण में पहुंच गई हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read