उत्तर भारत में छाया घना कोहरा (फोटो ani)
Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. लोगों का अभी तक बर्फीली हवाओं और घने कोहरे की वजह से जीना मुश्किल हो रहा था कि अब राजधानी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी के आसार भी लग रहे हैं. इसके अलावा आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी सर्दी का कहर जारी रहेगा. दिल्ली में बूंदाबांदी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में घना कोहरा पड़ सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटों में घना कोहरा देखने को मिलेगा.
इन राज्यों में हो सकती है बूंदाबांदी
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में 11 जनवरी की रात और 12 जनवरी की सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. साथ ही जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 12 जनवरी को भारी बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा होने का अनुमान है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Joshimath: दरारों की जद में पौराणिक शंकराचार्य मठ, खंडित हुआ शिवलिंग, लोगों में खौफ
यूपी में छाया घना कोहरा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बढ़ती ठंड और कोहरे से लोगों को दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शहर में कोहरा छाया दिखा. ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया.
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में बढ़ती ठंड और कोहरे से लोगों को दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है। pic.twitter.com/XXmLAHP2tB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2023
कोहरे की वजह से यतायात हुआ प्रभावित
दरअसल, उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत सोमवार को भी शीतलहर की चपेट में रहा. घने कोहरे के कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को लगातार पांचवें दिन शीतलहर की स्थिति देखी गई और घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.