Bharat Express

अदन की खाड़ी में एक और जहाज पर ड्रोन हमला, 9 भारतीय सवार, नेवी ने वाॅरशिप भेजा

Drone Attack in Arabian Sea gulf of aden: यमन के पास स्थित अदन की खाड़ी में एक और जहाज पर ड्रोन अटैक हुआ है. सूचना के बाद इंडियन नेवी ने एक वाॅरशिप भेजा.

Drone Attack in Arabian Sea gulf of aden

यमन की खाड़ी में इसी जहाज पर हुआ हमला.

Drone Attack in Arabian Sea gulf of aden: अदन की खाड़ी में एक बार फिर जहाज पर हमला हुआ है. जहाज पर हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. हमले के बाद जहाज में आग लग गई. हालांकि वक्त रहते इस पर काबू पा लिया गया. भारतीय नौसेना के अनुसार जहाज पर हमला 11:11 मिनट पर हुआ. इस जहाज का नाम जेन्को पिकार्डी है जहाज पर मार्शल आइलैंड का झंडा लगा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः ‘मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाने के पक्षधर नहीं…’ उदयनिधि स्टालिन ने राम मंदिर पर दिया विवादित बयान

हमले के वक्त जहाज यमन के अदन पोर्ट से 111 किमी. दूर था. जहाज पर 22 क्रू मेंबर्स सवार हैं, जिसमें से 9 भारतीय हैं. इस हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. सूचना के बाद नेवी विशाखापट्टनम वाॅरशिप को रवाना किया है. हालांकि हमले को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि हूती विद्रोहियों ने ही यह हमला किया होगा.

अमेरिका हूतियों पर बरसा रहा बम

अरब सागर में जहाज पर हमला उस वक्त हुआ जब अमेरिका लगातार हूती विद्रोहियों पर बमबारी कर रहा है. कल अमरीकी सेना ने चौथी बार हूतियों पर हमला किया. जिसमें उनकी 14 मिसाइल और लाॅन्चर तबाह हो गए. अमेरिका ने 3 जगहों पर टाॅमहाॅक मिसाइलों से हमला किया. हालांकि हूतियों ने स्पष्ट किया कि वे गाजा के समर्थन में जहाजों पर हमले जारी रखेंगे.

अब 4 भारतीय जहाजों को निशाना बना चुके हैं हूती

जानकारी के अनुसार अब तक 4 भारतीय जहाजों पर यमन और अरब सागर में हमले हो चुके हैं. बता दें कि हमास-इजराइल युद्ध के कारण हूती विद्रोही लगातार जहाजों को निशाना बना रहे हैं. वे ऐसे जहाजों को निशाना बनाते हैं जो इजराइल से निकले हो.

यह भी पढ़ेंः Prayagraj: ट्रेन के जनरल कोच में दो महिलाएं कर रही थीं पांच बच्‍चों के साथ सफर…RPF ने की पूछताछ तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जयशंकर ने चेताया था

पिछले दिनों भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ईरान के दौरे पर गए थे. यहां उन्होंने ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा था कि ईरान की जमीन से भारतीय जहाजों पर होने वाले हमलों को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत अपने हितों की रक्षा करना जानता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read