मनीष सिसोदिया
Manish Sisodia: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एक बार फिर ईडी (ED) जल्द ही मनीष सिसोदिया से शराब घोटाले पर पूछताछ कर सकती है. शराब घोटाले पर ईडी ने दिल्ली की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में ईडी ने कहा है कि दक्षिण भारत के कुछ नामचीन लोगों के साथ मिलकर यह घोटाला किया गया है. जिससे 100 करोड़ रुपए की वसूली हुई और ये सारी रकम आम आदमी पार्टी के पास गई.
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने जो चार्टशीट दाखिल की है, उसमें मनीष सिसोदिया के कई करीबियों के नाम शामिल हैं. इनमें से कुछ लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसके अलावा तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (CM K chandrashekar rao) की बेटी के. कविता का नाम भी ईडी की चार्जशीट में है.
ED की चार्टशीट में तेलंगाना के सीएम की बेटी का भी नाम
सूत्रों से ये भी जानकारी मिल रही है कि ED ने शराब घोटले की आगे की जांच में कई सबूत जमा किए हैं. इसमें आरोपियों के लिए गए बयान भी शामिल हैं. वहीं बयानों में ये दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को रिश्वत दी गई थी. वित्तीय जांच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर यानी के. चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता पर भी आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- Rampur: पूर्व सांसद जया प्रदा की बढ़ी मुश्किलें, MP-MLA कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट, जानें क्या है पूरा मामला
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कविता पर आरोप है कि उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर AAP के विजय नायर को 100 करोड़ की रिश्वत दी थी. उन कुछ लोगों में राघव मगुंटा, एमएस रेड्डी और सरथ रेड्डी के नाम शामिल हैं. ईडी का आरोप है कि इंडो स्पिरिट्स (Indo Spirits) फर्म के मालिक और कर्ता-धर्ता व्यवसाई समीर महेंद्रू, साउथ ग्रुप की कविता और आप नेता विजय नायर के बीच पूरी साजिश रची गई थी. दिल्ली शराब घोटाला मामले में पहले ही सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर चुकी है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.