Bharat Express

यूपी के ऊर्जा मंत्री बोले- समझाने बुझाने का समय गया, अब लापरवाह कर्मियों पर कार्यवाही होगी, कइयों पर कसी लगाम

UP News: यूपी के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा प्रदेश में लापरवाह विद्युत कर्मियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रहे हैं. उन्होंने पहले ऐसे कर्मियों को चेतावनी दी थी, अब उचित कार्रवाई की जा रही है.

ak sharma

यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा

UP News: भारत के सबसे बड़े सूबे यूपी में बिजली विभाग को बेहतर और जन-उपयोगी बनाने का वादा करने वाली योगी सरकार के मंत्री ए.के.शर्मा (Minister A K Sharma) ठोस कदम उठा रहे हैं. उन्होंने जनता से जुड़े मामलों में हिला-हवाली बरतने पर पहले तो विद्युत एवं नगर विकास (Energy & Urban Development Department) के कर्मियों को चेतावनी दी, लेकिन कर्मचारी बाज नहीं आए तो मंत्री ने कार्यवाही शुरू कर दी.

भाजपाइयों का कहना है कि यूपी के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (Energy Minister Arvind Kumar Sharma) लगातार विद्युत विभाग के कार्य में पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा की बात करते आये हैं, लेकिन जो अधिकारी हिला-हवाली कर रहे हैं उन्हें ख़ामियाज़ा तो भुगतना ही पड़ेगा. कुछ ही दिनों पहले ए.के. शर्मा ने शक्ति भवन में मुख्यालय (UPPCL Head office) कर्मियों के यूनियन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में कहा था कि समझाने-बुझाने का समय अब गया, खामियां करने वालों पर अब सख़्त कार्यवाही होगी.

ak sharma

इसी तरह गोमतीनगर स्थित नगरीय निदेशालय (Local Bodies Directorate) में आयोजित ऊर्जा विभाग के उच्च अधिकारियों के वर्कशॉप में गलत बिल बनाने और समय पर सेवाएँ न देने के कई उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा था कि लापरवाही और भ्रष्टाचार नहीं चलेगा, इसलिए सभी लोग सावधान हो जाएं. हालांकि, ऊर्जा मंत्री की चेतावनी कुछ लोगों पर बेअसर रही, इसीलिए पिछले कुछ ही दिनों में कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की गई है. यह कार्यवाही पूरे प्रदेश में..यानी पूरब से लेकर पश्चिम तक हो रही है.

यह भी पढ़िए: अर्धचंद्राकार छत, त्रिशूल वाला फ्लड लाइट…ऐसा होगा वाराणसी का क्रिकेट स्टेडियम

ऊर्जा मंत्री ने संभव पोर्टल (Sambhav Portal) पर सुनवाई के दरम्यान एक कर्मी की सेवा समाप्त करने का आदेश दे दिया. वहीं तीन लोगों पर सख़्त कार्यवाही हुई. इसका उदाहरण गाजियाबाद (Ghaziabad) के अधिशासी अभियंता को गलत कारणों से लोड बढ़ाने में हिला हवाली करने के लिए निलंबित करना, घूस मांगने पर जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) को निलंबित करना रहा है. ए.के. शर्मा जहाँ कर्तव्यनिष्ठ लोगों की अच्छी सेवा के फोटो के साथ उनकी प्रशंसा में ट्वीट करते हैं और सार्वजनिक तौर पर सम्मान देते हैं, वहीं जनता और विभाग के लिए खराब लोगों के खिलाफ कार्यवाई करने से भी पीछे नहीं हट रहे. अब तो बिजली विभाग में दबी जबान यह भी कहा जा रहा है कि “सच्चे का सम्मान, बाकी विद्युत कर्मी हो जाएं सावधान.”

— भारत एक्सप्रेस

Also Read