Bharat Express DD Free Dish

श्रीनगर के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस में परिवार ने मनाया बच्‍चे का जन्‍मदिन, पीएम मोदी को कहा ‘धन्यवाद’

जन्मदिन (Birthday) मनाने आए बच्चे के पिता राकेश जायसवाल ने कहा, “यह पल हमारे लिए बेहद खास है. बच्चों का जन्मदिन इस ऐतिहासिक पुल पर मनाकर हमें गर्व महसूस हो रहा है.

Vande Bharat Express

श्रीनगर जा रही वंदे भारत ट्रेन में परिवार ने बच्चे का मनाया जन्मदिन.

श्रीनगर रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन में वाराणसी के एक परिवार ने केक काटकर बच्चे का जन्मदिन मनाया. परिवार के लिए यह एक कभी न भूल पाने वाला क्षण था. सबने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि देश के सबसे बड़े “चिनाब ब्रिज” पर धूमधाम से बच्चे ‘मोक्ष’ का जन्मदिन मनाने का मौका मिलेगा.

Vande Bharat Express में मनाया जन्मदिन

राकेश जायसवाल परिवार ने इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वे एफिल टावर से भी ऊंचे इस भव्य पुल पर अपने बच्चे का जन्मदिन मना पाएंगे. वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) में ही केक काटा गया और बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है. मोक्ष ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है! मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बर्थडे इतने ऊंचे ब्रिज पर मना. थैंक यू मोदी अंकल!”

परिवार ने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने इस इलाके को इतना विकसित और खूबसूरत बनाया कि आज हम जैसे आम लोग भी यहां आकर खास लम्हों का जश्न मना सकते हैं.”

पीएम मोदी को परिवार ने दिया धन्वाद

जन्मदिन (Birthday) मनाने आए बच्चे के पिता राकेश जायसवाल ने कहा, “यह पल हमारे लिए बेहद खास है. बच्चों का जन्मदिन इस ऐतिहासिक पुल पर मनाकर हमें गर्व महसूस हो रहा है. प्रधानमंत्री ने देश को जो तोहफा दिया है, उसके लिए हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं.” मोक्ष की मां ने कहा, “हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा कोई मौका मिलेगा. यह सिर्फ एक ब्रिज नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के बचपन की सबसे खास याद बन गया है. मोदी जी का धन्यवाद.”

राकेश जायसवाल ने कहा, “यह संयोग ही था कि जिस दिन पीएम मोदी ने वंदे भारत (Vande Bharat Express) ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, उसी दिन हमारे बेटे का जन्मदिन भी था. हमने सोचा कि हमें अपने बेटे का जन्मदिन इस ट्रेन की पहली यात्रा पर ही मनाना चाहिए ताकि उसका जन्मदिन उसके लिए यादगार बन जाए.”

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: PAK के साथ सीजफायर के फैसले पर ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी PM ने इंडियन लीडरशिप को सराहा

उल्लेखनीय है कि यह पुल चिनाब नदी पर बना है और इसकी ऊंचाई 359 मीटर है, जो एफिल टॉवर से भी ज्यादा है. यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है, जिसे इस तरह से बनाया गया है कि यह भूकंप और तेज हवाओं को भी झेल सकता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read