Bharat Express DD Free Dish

भोपाल में कांग्रेस नेताओं के बीच भिड़ंत, सृजन अभियान कार्यक्रम बना अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे

बैठक की शुरुआत शांतिपूर्ण ढंग से हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही कांग्रेस विधायक आरिफ असूद और वरिष्ठ नेता साजिद अली के समर्थकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि अंदर बैठने की व्यवस्था को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और फिर हाथापाई शुरू हो गई.

Congress clash Bhopal

Congress clash Bhopal

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान उस वक्त विवादों में आ गया, जब एक बैठक के दौरान पार्टी नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. ये पूरा मामला शहर के मशहूर 9 मसाला रेस्टोरेंट का है, जहां मंगलवार को जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी नेताओं की रायशुमारी चल रही थी.

बैठक की शुरुआत शांतिपूर्ण ढंग से हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही कांग्रेस विधायक आरिफ असूद और वरिष्ठ नेता साजिद अली के समर्थकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि अंदर बैठने की व्यवस्था को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और फिर हाथापाई शुरू हो गई. माहौल इतना गरम हो गया कि दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चलने लगे.

दोनों तरफ के समर्थक एक दूसरे पर लगाते रहे आरोप

वहां मौजूद दूसरे नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों गुट पीछे हटने को तैयार नहीं थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों तरफ से समर्थकों ने जमकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट की भी नौबत आ गई.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से CM धामी ने की मुलाकात, उत्तराखंड के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता लड़ते और एक दूसरे को सड़क पर गिराकर मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग किसी बात को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए गाली गलौज कर रहे हैं. धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ जाता है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर देते हैं. वीडियो में किसी व्यक्ति को सड़क पर गिराकर मारपीट करते भी देखा जा सकता है. हालांकि, मध्यप्रदेश कांग्रेस की ओर से इस घटना पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी उजागर

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब पार्टी 2028 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए सृजन अभियान के तहत संगठन को मजबूत करने में जुटी है. लेकिन इस तरह की घटनाएं कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी और अनुशासनहीनता को उजागर करती हैं, जो पार्टी के लिए गंभीर चिंता का विषय है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read