Bharat Express

“हम देश के लिए मर तो नहीं सकते लेकिन हम…”, तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद अहमदाबाद में बोले अमित शाह

Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, “हर घर तिरंगा अभियान के साथ जुड़े. आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें, जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा.”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फोटो ट्विटर)

Amit Shah in Gujarat: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है. इस कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह का आज गुजरात दौरे का दूसरा दिन है. उन्होंने अहमदाबाद में मेरी माटी मेरा देश अभियान में हिस्सा लिया. इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शाह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना पैदा की है. उन्होंने आगे कहा कि आजादी के 75 साल हो गए. हम देश के लिए मर तो नहीं सकते, क्योंकि देश आजाद हो गया है. लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, पिछले साल 15 अगस्त 2022 को देश में एक भी घर ऐसा नहीं था, जिस पर तिरंगा न फहरा हो, किसी ने सेल्फी न ली हो. मोदी जी ने फिर आह्वान किया है. अगर सबके घर पर तिरंगा फहरे, तो पूरा गुजरात और पूरा देश तिरंगा मय हो जाएगा.

सोशल मीडिया पर बदले DP

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में हर घर तिरंगा और मेरा माटी मेरा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट किया कि, “हर घर तिरंगा अभियान के साथ जुड़े. आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें, जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा.” इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपनी डीपी बदल दी है. पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर तिरंगे झंडे की फोटो लगा दी गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर मंदिर परिसर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

यह भी पढ़ें- Independence Day: मणिपुर हिंसा की आग पहुंचेगी दिल्ली!, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, PM मोदी के भाषण के समय हो सकता है प्रदर्शन

कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने भी बताया कि आज शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई और इसका नेतृत्व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा किया. जम्मू और कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read