Bharat Express

सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार और ट्रक में टक्कर, तीन युवकों की मौत

सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. यह हादसा दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गंगनहर पुल के पास हुआ. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Horrific road accident in Saharanpur.

सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार की देर रात दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गंगनहर पुल के पास हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.

शामली की तरफ जा रही था तेज रफ्तार एक्सयूवी कार

प्राप्त जानकारी की मुताबिक, सहारनपुर की तरफ से एक एक्सयूवी कार तेज रफ्तार से शामली की तरफ जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही कार नानौता थाना इलाके के जंधेड़ी स्थित गंग नहर पुल के पास पहुंची, तभी सामने खड़े एक ट्रक में टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होते हुए ट्रक के नीचे घुस गया.

घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

इस दुर्घटना में कार में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह से कार में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस तीनों शवों कब्जे में लेकर पहचान करने में जुट गई. घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर हाजी रजा की 3 करोड़ की संपत्ति जब्त, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read