अरविंद केजरीवाल (फोटो फाइल)
INDIA Alliance: ‘इंडिया’ अलायंस की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की तरफ से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठने लगी है. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अगर उनसे पूछा जाए तो वे चाहेंगी कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पीएम उम्मीदवार बनें.
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “अगर आप मुझसे पूछें तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें. इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है. मुफ़्त पानी, मुफ़्त शिक्षा, मुफ़्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ़्त बस यात्रा, बुज़ुर्गों के लिए मुफ़्त तीर्थ यात्रा, फिर भी सरप्लस बजट पेश किया गया है. वह लोगों के मुद्दे उठाते हैं और एक चुनौतीकर्ता के रूप में उभरते हैं.”
महंगाई के मुद्दे पर आप नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री के पास आर्थिक विजन नहीं है. यहां मैन्युफैक्चरिंग माइनस में चली गई है. अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत इंडिया मैन्युफैक्चरिंग हब होगा और लाइसेंस राज खत्म होगा.
आम आदमी पार्टी के रूख से बढ़ सकती है टेंशन
‘इंडिया’ अलायंस में अरविंद केजरीवाल की पार्टी के हालिया रूख से एक और टेंशन बढ़ सकती है. दरअसल, पहले ही आम आदमी पार्टी एमपी, छत्तीसगढ़ और बिहार में चुनाव लड़ने की बात कर चुकी है. क्या आम आदमी पार्टी केवल लोकसभा चुनावों के दौरान ही विपक्षी दलों के गठबंधन का हिस्सा बनना चाहती है? इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. दिल्ली के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खींचतान के बाद आम आदमी पार्टी के तेवर नरम पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं.
#WATCH आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "अगर आप मुझसे पूछें तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें। इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है। मुफ़्त पानी, मुफ़्त शिक्षा, मुफ़्त बिजली,… pic.twitter.com/ZnQjCF38M2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2023
अभी विपक्षी दलों के गठबंधन के संयोजक के नाम पर सहमति बननी बाकी है. ऐसी चर्चाएं हैं कि नीतीश कुमार के इनकार करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को ‘इंडिया’ अलायंस के संयोजक की जिम्मेदारी दी जा सकती है. लेकिन अब इसके पहले ही आम आदमी पार्टी की तरफ से पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर बयान आ गया है.
बता दें कि INDIA गठबंधन की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को मुंबई में शुरू होगी. इस दो दिवसीय बैठक में गठबंधन के लोगो का अनावरण 1 सितंबर को किया जाएगा. शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे 31 अगस्त को प्रतिनिधियों के लिए डिनर की मेजबानी भी करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.