देश

I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में 31 से, केजरीवाल के बाद अखिलेश और उद्धव का नाम भी PM पद की रेस में, विपक्ष से अब तक कई दावेदार

I.N.D.I.A. Alliance Meeting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली NDA सरकार को सत्‍ता से बाहर करने के मकसद से बनाए गए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की 31 अगस्त को मुंबई में बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अगुवाई कांग्रेस पार्टी करेगी, जो भाजपा के विरोधी दलों को अपने साथ लाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेसियों को लगता है कि भाजपा विरोधियों को एकजुट कर चुनाव जीत सकते हैं और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना सकते हैं.

हालांकि, इस गठबंधन में अब तक पीएम पद के दावेदार के तौर पर तीन नाम सामने आए हैं. सबसे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठी. फिर इसके कुछ ही घंटों बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को भी पीएम पद का दावेदार बनाए जाने की मांगें उठने लगी.

केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें- AAP

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि हमारी पार्टी पीएम पद के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल नहीं हुई है. हम बेहतर भारत के ब्लूप्रिंट और बेरोजगारी, महंगाई की बेड़ियों से देश को आजाद कराने के लिए कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन में शामिल हुए हैं. हालांकि, राघव चड्ढा से अलग कई अन्‍य नेताओं ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिया और कहा कि केजरीवाल को पीएम उम्‍मीदवार बनाया जा सकता है.

‘अखिलेश को क्‍यों नहीं बनाया जा सकता पीएम उम्‍मीदवार’

सपा की महिला नेता जूही सिंह ने कहा, ”हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन की ओर से पीएम उम्मीदवारों के चेहरों में से एक हों.” जूही ने कहा कि अखिलेश यादव पीएम पद का चेहरा हों, सपा का हर कार्यकर्ता क्यों नहीं चाहेगा कि उनके नेता प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे? अखिलेश के अदंर यह काबिलियत भी है. वह किसी न किसी दिन इस पद तक जरूर पहुंचेंगे. हालांकि, गठबंधन सामूहिक तौर पर इस पर फैसला लेगा. बकौल जूही, ”हर दल कह रहा है कि उनका नेता पीएम बने. इसी तरह समाजवादी पार्टी भी चाहेगी कि अखिलेश भी पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. लेकिन I.N.D.I.A. गठबंधन तानाशाही नहीं है, हम मिलकर तय करेंगे.”

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने नहीं कहा ‘महाभारत नजरुल इस्लाम ने लिखी थी..’, जानिए वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई, सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई थीं खरीखोटी

‘उद्धव ठाकरे को पीएम पद के उम्मीदवारों में होना चाहिए’

अखिलेश की तरह महाराष्‍ट्र की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) में उद्धव ठाकरे का नाम पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में लिया जाने लगा. शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अगर कोई मुझसे पूछेगा तो मैं कहूंगी कि उद्धव ठाकरे को I.N.D.I.A. गठबंधन की ओर से पीएम पद के उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए. प्रियंका बोलीं, ”एक तरफ भाजपा है, जो डर में सिर्फ एक ही नाम ले सकती है. अगर गलती से मोदी के सामने नितिन गडकरी का नाम आ गया तो उनका करियर खत्म हो जाएगा.”

शिवसेना की नेता ने कहा, ”भाजपा के दूसरी तरफ हम हैं, इस बैठक में 6 मुख्यमंत्री एक साथ आ रहे हैं. विपक्षी दलों के नेता एकजुट हो रहे हैं. हमने जनता के बीच में काम किया है और लोगों का समर्थन हमारे साथ है. हमारे पास ऐसा नेतृत्व है, जहां लोग सार्वजनिक तौर पर नाम ले सकते हैं.”

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

9 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

24 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

27 mins ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

32 mins ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

2 hours ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

3 hours ago