पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी। इनसेट में तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी
Congress Vs TMC : कांग्रेस की अगुवाई वाले ‘इंडिया’ अलायंस में शामिल तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी के हालिया बयान से कांग्रेस पार्टी के नेता खफा हैं. ममता बनर्जी ने कहा था मुझे शक है कि कांग्रेस को 300 तो क्या 40 सीटें भी मिल पाएंगी. ममता के इस बयान से भाजपाइयों को खुशी हो रही है तो वहीं कांग्रेसियों द्वारा ममता पर पलटवार किया जा रहा है.
अभी पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का बयान आया है. मुर्शिदाबाद में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “भाजपा बोलती है कि कांग्रेस खत्म हो गई है, कांग्रेस के पास कुछ नहीं है. वहीं, भाजपा के सुर में सुर मिलाते हुए ममता बनर्जी बोलती हैं कि कांग्रेस को 40 सीटें भी मिल जाएं तो बहुत है.” चौधरी ने कहा— “भाजपा और पीएम मोदी बोलते हैं कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है, यही बात ममता बनर्जी भी बोलती हैं…मुझे इस पर ताज्जुब हो रहा है कि क्यों भाजपा और दीदी एक ही भाषा बोल रहे हैं?”
‘आज आपको INDIA गठबंधन क्यों खराब लग रहा है’
अधीर रंजन चौधरी ने ममता से सवालिया लहजे में कहा— “आप बोलती हैं कि INDIA गठबंधन का नामकरण आपने किया है तो फिर आज आपको INDIA गठबंधन क्यों खराब लग रहा है? आपके लिए राज्य बाद में है… राहुल गांधी के लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में हैं.”
‘हम उत्तर प्रदेश जरूर जाएंगे, कोई शक नहीं होना चाहिए’
अधीर रंजन चौधरी के अलावा कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की मुखिया तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार किया है. जयराम रमेश ने कहा, ‘हम उत्तर प्रदेश जरूर जाएंगे. ममता बनर्जी के मन में कोई शक नहीं होना चाहिए. उत्तर प्रदेश में हमारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में 11 दिनों तक चलेगी’.
‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि INDIA गठबंधन को मजबूत करें’
जयराम रमेश बोले— “उन्होंने (ममता बनर्जी) ने कांग्रेस पार्टी के बारे में बहुत बातें कही हैं, लेकिन मैं कुछ नहीं कहूंगा. मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि वह बार-बार कहती हैं कि मैं ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हूं. हम भी इसका हिस्सा हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम गठबंधन को मजबूत करें. फिर ममता ऐसे बयान क्यों दे रही हैं?”
यह भी पढ़िए: ‘कांग्रेस 300 में से 40 सीट भी न जीत पाएगी…’, ममता बनर्जी के बदले सुर, बोलीं- हिम्मत है तो बनारस में बीजेपी को हराओ