जेडीयू नेता केसी त्यागी और राहुल गांधी
N.D.A. Vs I.N.D.I.A : कांग्रेस की अगुवाई वाले I.N.D.I.A गठबंधन की पार्टियों के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा नहीं हो पा रहा. कुछ ही दिनों पहले बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी JDU ने I.N.D.I.A गठबंधन को छोड़ दिया और N.D.A. में चली गई. N.D.A. भाजपा की अगुवाई वाला सियासी गुट है. JDU प्रमुख नीतीश कुमार जो बिहार के मुख्यमंत्री हैं, कुछ समय पहले तक वह लालू के साथ सरकार चला रहे थे, अब भाजपा के साथ सरकार चला रहे हैं.
नीतीश कुमार के करीबी JDU नेता के.सी. त्यागी ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर तल्ख टिप्पणी की है. I.N.D.I.A गठबंधन पर बोलते हुए के.सी. त्यागी ने अभी दिल्ली में कहा— “मैं मानता हूं कि नीतीश कुमार के निकलने के बाद I.N.D.I. गठबंधन नहीं बचा, ये तार-तार हो चुका है.”
‘भगवंत मान ने घोषणा कर दी कि वे सारी सीटों पर लड़ेंगे’
के.सी. त्यागी बोले— “कांग्रेस पार्टी के दम और दुस्साहस का नतीजा है कि ममता बनर्जी अलग सुर अलाप रही हैं, पंजाब में भगवंत मान ने घोषणा कर दी है कि वे सारी सीटों पर लड़ेंगे. उधर, प्रकाश अंबेडकर ने भी I.N.D.I. गठबंधन की समाप्ति की घोषणा कर दी है. अब तो कहना है- फेयरवेल टू INDIA”
#WATCH दिल्ली: जदयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "नीतीश कुमार के निकलने के बाद INDIA गठबंधन नहीं बचा है, ये तार-तार हो चुका है। कांग्रेस पार्टी के दम और दुस्साहस का नतीजा है कि ममता बनर्जी अलग सुर अलाप रही हैं, पंजाब में भगवंत मान ने घोषणा कर दी है कि वे सारी सीटों पर लड़ेंगे।… pic.twitter.com/GYELe8RSgN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2024
इधर, मल्लिकार्जुन खरगे ने की कांग्रेस नेताओं संग मुलाकात
भाजपा—कांग्रेस की सियासी बयानबाजी के बीच आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली में नजर आए. यहां उन्होंने बिहार कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर विचार—विमर्श किया. माना जा रहा है कि बिहार में इस यात्रा को प्रभावी बनाए जाने के प्रयास कांग्रेस नेता करेंगे.