Bharat Express

इंडियन नेवी ने हिंद महासागर में 23 पाकिस्तानियों समेत ईरानी जहाज का किया रेस्क्यू, 9 सोमालियाई लुटेरों ने किया सरेंडर

Navy Rescues Iranian Ship From Somalia Pirates: पिछले साल अक्टूबर में इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से ही अरब सागर में सोमालियाई लुटेरों द्वारा जहाज हाईजैक करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस पर काबू के लिए भारतीय नौसेना ने अरब सागर में युद्धपोतों की संख्या बढ़ा दी है.

Navy Rescues Iranian Ship From Somalia Pirates

ईरानी जहाज का ऐसे किया रेस्क्यू.

Navy Rescues Iranian Ship From Somalia Pirates: भारतीय नौसेना ने एक बार फिर अपनी बहादुरी का लोहा मनवाते हुए समुद्री लुटेरों के चंगुल से ईरानी जहाज को छुड़ाया है. यह मछली पकड़ने वाला एक ईरानी जहाज था. इस जहाज पर 23 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे जिन्हें इंडियन नेवी ने सुरक्षित बचा लिया. नौसेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 12 घंटे से भी अधिक देर तक चले ऑपरेशन के बाद 23 पाकिस्तानी नागरिकों को सोमालियाई समुद्री लुटेरों के चंगुल से आजाद करा दिया. जानकारी के अनुसार लुटेरों ने जहाज को गुरुवार को अगवा किया था. इसके बाद नौसेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार इंडियन नेवी ने अदन की खाड़ी के पास समुद्री लुटेरों को उनके हमले का जवाब देते हुए कड़ी कार्रवाई के बाद 23 पाकिस्तानी नागरिकों के चालक दल को बचा लिया. इस दौरान ईरानी जहाज पर सवार लुटेरों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

नौसेना ने ऐसे अंजाम दिया ऑपरेशन

यह जहाज यमन के सोकोट्रा द्वीप से साउथ-वेस्ट में करीब 166 किमी. की दूरी पर था. जानकारी मिलने के बाद भारतीय नौसेना ने अपने जहाज आईएनएस सुमेधा को रोकने के लिए रवाना किया. इसके बाद नेवी ने एक और युद्धपोत आईएनएस त्रिशुल की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया. फिलहाल नेवी की एक टीम जहाज की जांच में जुटी है. इसके बाद इसे सुरक्षित जगह पर ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः धीमा जहर या हार्ट अटैक, जानें कैसे हुई मुख्तार अंसारी की मौत? पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इजराइल-हमास जंग के बाद जहाजों पर हमले बढ़े

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से ही अरब सागर में सोमालियाई लुटेरों की ओर से जहाज को हाईजैक करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस पर काबू के लिए भारतीय नौसेना ने अरब सागर में युद्धपोतों की तैनाती बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ेंः गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में आज 10 बजे सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार, कब्र तैयार

Bharat Express Live

Also Read