कंझावला कांड में बड़ा अपडेट (फोटो ANI)
Delhi Car Accident: राजधानी दिल्ली में खौफनाक कार हादसे में अब लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. इससे पहले खुलासा हुआ था कि हादसे के समय स्कूटी पर एक नहीं बल्कि दो लड़कियां सवार थी. अब उन दोनों लड़कियों का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने महिला की दोस्त का बयान दर्ज कर लिया है है. महिला दोस्त के बयान के मुताबिक जब ये हादसा हुआ तो दोनों लड़कियां स्कूटी पर सवार थीं. इस हादसे में लड़की महिला दोस्त भी घायल हुई थी. लेकिन वो घटनास्थल से डर कर फरार हो गई थी. वहीं दूसरी लड़की के पैर गांड़ी में फंस गए और वो गाड़ी के नीचे आ गई. जिसके बाद नशे में धुत लड़के लड़की को करीब 12 किमी तक घसीटते रहे.
वहीं अब इस मामले में इन दोनों लड़कियों का रात के समय का सीसीटीवी (CCTV) वीडियो सामने आ गया है. पुलिस के मुताबिक मृतका (अंजली) और उसकी सहेली को एक होटल से बाहर आते देखा गया था. वे होटल में नए साल का जश्न मनाने गए थे.
Kanjhawala death case | When we traced the route of deceased, it was found that she wasn't alone on her scooty. A girl was with her at the time of accident. She suffered injuries & fled from the spot but deceased's legs got stuck in car, after which she was dragged: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 3, 2023
मृतका की दोस्त चला रही थी स्कूटी
न्यू ईयर की रात का उस होटल के बाहर का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आ गया है. जब वो लड़कियां होटल के बाहर नए साल का जश्न मना के लौट रही थीं. होटल के बाहर के सीसीटीवी फुटेज को एक्सेस किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में मृतक लड़की गुलाबी कपड़ों में दिख रही है, जबकि उसके दोस्त को लाल कपड़े पहने देखा जा सकता है. जिसके बाद वो दोनों लड़कियां होटल से बाहर निकली तो स्कूटी महिला की सहेली निधि चला रही थी, जबकि अंजली पीछे की सीट पर बैठी नजर आ रही थी.
#WATCH दिल्ली: CCTV फुटेज में मृतिक के साथ के एक अन्य लड़की दिखी जो स्कूटी पर सवार थी। हादसे के वक्त वो मृतिक के साथ थी। वह घायल हो गई और मौके से भाग गई लेकिन मृतिक का पैर कार में फंस गया जिसके बाद उसे घसीटा गया। पुलिस ने CCTV फुटेज की पुष्टि की।#KanjhawalaDeathCase pic.twitter.com/Ty5LaYHhLg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2023
हादसे से पहले दोनों दोस्तों में हुई थी लड़ाई- होटल मैनेजर
इससे पहले, होटल मैनेजर का बयान आया और उसने बताया, “वो दोनों बहस कर रही थीं तब नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं. नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं.” बताया जा रहा है अभी इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
पुलिस ने कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जो एक होटल में लड़कियों के साथ देखे गए थे. लड़कों का अलग कमरा बुक था और होटल स्टाफ ने उन्हें लड़की से बात करते देखा था.#KanjhawalaDeathCase @DelhiPolice #Delhi #bharatexpress https://t.co/ONzwVQXw2R
— Bharat Express (@BhaaratExpress) January 3, 2023
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.