
फोटो: कल्कि धाम में आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय एवं अन्य अतिथि.
Kalki Dham: उत्तर प्रदेश में संभल जिला स्थित श्री कल्कि धाम में आज पहला स्थापना दिवस आयोजित किया गया. इस अवसर पर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर एवं श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद कृष्णम, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा समेत कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की. भारत एक्सप्रेस के CMD एवं एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय भी धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बने. वे नवंबर महीने में भी कल्कि धाम पहुंचे थे, तब उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ 108 कुण्डीय यज्ञ में आहुतियां दीं और वहां शिलादान किया.
आज एक बार फिर संभल पहुंचे CMD उपेन्द्र राय ने श्री कल्कि धाम की स्थापना के बारे में कई बातें बताईं. उन्होंने कहा, “पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री कल्कि धाम का शिलान्यास किया था. मैं भी 9 नवंबर 2024 को यहां आया था, तब श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ शिला पूजन किया था. उनके साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है और मैं उनको सदैव गुरु के रूप में स्वीकार करता आ रहा हूं. उनके बुलावे पर एक बार फिर यहां आया हूं.”
500 साल के इतिहास में सबसे बड़ा मंदिर बन रहा
मैं आचार्य प्रमोद कृष्णम को शुभकामनाएं देता हूं और बधाई भी देता हूं कि आज उन्होंने श्री कल्कि धाम के शिलान्यास का एक साल पूरा कर लिया है. यहां चार साल के अंदर मंदिर बनकर तैयार होना है, जो कि बहुत बड़ा टास्क है. मुझे लग रहा है कि वो हमारे इतिहास में सबसे बड़ा मंदिर होगा, पिछले 500 सालों में भी ऐसा मंदिर नहीं बना होगा. यह मंदिर भगवान के उस अवतार का है, जो कि अभी पृथ्वी पर अवतरित ही नहीं हुए हैं.
उन्होंने बताया- ‘आज श्री कल्कि धाम की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है. आज जो कार्यक्रम होगा, उसमें प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हो रही हैं. कल्कि धाम के लिए एक यज्ञ होगा. शिला पूजन होगा. एक सभा भी आयोजित की जाएगी, उसमें हम सब लोग भाग लेंगे.’
Uttar Pradesh : Sambhal के श्री कल्कि धाम में भू-उत्खनन कार्य का शुभारंभ LIVE#ShriKalkiDham #Sambhal #UttarPradesh #BharatExpress #kalkidham #sambhalkalkidham@anandibenpatel @VijayKrSinhaBih @BoneyKapoor @AcharyaPramodk @UPGovt @jackkybhagnani https://t.co/PZDSar2KNi
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) February 19, 2025
CMD उपेन्द्र राय से सवाल- अगर हम कल्कि पुराण का जिक्र करें या फिर दूसरे पुराणों का जिक्र करें, तो साफ तौर पर यह लिखा है कि 4,32,000 सालों का कलयुग जब अपने अंतिम चरण में होगा, तब संभल में ही भगवान कल्कि रूप में मनुष्य अवतार लेंगे. इस पर आप क्या कहेंगे?
जवाब- श्रीमद् भागवत और स्कंद पुराण में भगवान श्री नारायण हरि के 10वें अवतार का उल्लेख है. 10वां अवतार भगवान कल्कि होंगे, वे संभल ग्राम में ही अवतरित होंगे. ऐसे कई ऐतिहासिक प्रमाण हैं, जिनमें बताया गया है कि वो संभल जगह यही है. खास बात यह है कि अभी तक मंदिर वहां-वहां बने, जहां भगवान आए. अब दुनिया में एक ऐसा मंदिर पहली बार बनने जा रहा है, जहां भगवान आएंगे. इसलिए इस मंदिर का एक अलग महत्व है, एक अलग सिग्निफिकेंट.”
संभल जनपद पहुंची ये हस्तियां
कल्कि धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय की मुलाकात आज फिल्म निर्माता बोनी कपूर, मशहूर गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर एवं कई नेताओं-अभिनेताओं से हुई. वहां फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और सुधांशु महाराज भी मौजूद रहे. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सभी को कल्कि धाम की महिमा सुनाई, जो कि आयोजन के मुख्य आयोजक हैं.
⊂ आयोजन की झलकियां ⊃
विजय सिन्हा का कल्कि धाम में आना
आचार्य प्रमोद कृष्णम से जिन बड़ी सियासी शख्सियतों की आज भेंट हुई, उनमें बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी शामिल थे. आचार्य प्रमोद कृष्णम विजय सिन्हा को कल्कि धाम आने का निमंत्रण 25 जनवरी 2025 को दिया था, तब विजय सिन्हा ने कहा था कि वे संभल जरूर आएंगे. आज विजय सिन्हा संभल जिले के एचौड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम पहुंचे, जहां उनकी आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात हुई. विजय सिन्हा बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनके नेतृत्व में बिहार की राजनीति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
संभल में श्री कल्कि धाम की स्थापना
संभल जिला में तैयार हो रहा कल्कि धाम, भगवान विष्णु के दसवें अवतार भगवान कल्कि को समर्पित एक आध्यात्मिक केंद्र है. यह धाम आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा विकसित किया जा रहा है, जो न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. यहां नियमित रूप से भव्य पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति प्रदान करते हैं. यह धाम श्रद्धालुओं को मानसिक और आत्मिक शांति की अनुभूति कराता है, साथ ही हिंदू धर्म के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार का कार्य करता है.
संबंधित खबरें: श्री कल्कि धाम पहुंचे Bharat Express के चेयरमैन उपेन्द्र राय, आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ महायज्ञ में दी आहुतियां, किया शिलादान
VIDEO: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- कांग्रेस जब तक राहुल गांधी के हाथों में है, इसे कोई नहीं बचा सकता
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.