Bharat Express

PM मोदी गैरों को अपना बनाने का काम कर रहे हैं, वहीं कुछ नेता ऐसे अभागे हैं जो अपनों को भी गैर बना रहे हैं— आचार्य प्रमोद कृष्णम

Politics: बरसों तक कांग्रेस पार्टी में रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के चलते सुर्खियों में हैं. हाल में उन्होंने पीएम मोदी को यूपी में एक कार्यक्रम के लिए न्यौता दिया.

acharya pramod krishnam

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

Acharya Pramod Krishnam News: कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किए गए उत्तर प्रदेश के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जा सकते हैं. उन्होंने भाजपा में शामिल होने के सवाल पर हाल ही में कहा कि भाजपा में जाना न कोई गुनाह है और ना ही कोई पाप है. फिलहाल वह भाजपा में गए नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा है कि जब जाएंगे तो मीडिया को भी बताएंगे.

आचार्य प्रमोद कृष्णम पिछले कुछ महीनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गैरों को अपना बनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे अभागे नेता हैं जो अपनों को भी गैर बनाने का काम कर रहे हैं. ये बयान कांग्रेस पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि 10 फरवरी को ही कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर ​​​​आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 कांग्रेस से साल के लिए निष्कासित कर दिया था.

Acharya Pramod Krishnam

बता दें कि एक राजनेता होने के अलावा आचार्य प्रमोद कृष्णम उत्तर प्रदेश में श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर भी हैं. हाल ही में प्रमोद कृष्णम ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को जमकर सराहा था. वे 22 जनवरी को अयोध्या भी गए थे. उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग न लेने पर कांग्रेस की आलोचना की थी. प्रमोद ने कहा था, “क्या कांग्रेस में रहने का मतलब है कि हमें चमचागिरी करना और झूठ बोलना जरूरी है?”

यह भी पढ़िए: PM मोदी से मिले ‘श्री कल्कि धाम’ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, तस्वीर वायरल होने पर विपक्षी दलों के नेता भौचक

Acharya Pramod Krishnam

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के कुछ शीर्ष नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा था कि क्या कांग्रेस में सिर्फ वो रह सकते हैं जो राम का अपमान करें? प्रमोद कृष्णम ने सवाल किया था, “क्या कांग्रेस में सिर्फ वो रह सकते हैं जो राम का अपमान करें…या हिन्दू आस्था को ठेस पहुंचाएं. मैं यह बात साफ कर देना चाहता हूं कि राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता है. मेरा कांग्रेस पार्टी से निष्कासन तो बहुत छोटी चीज है.”

य​ह भी पढ़िए: आचार्य प्रमोद कृष्णम को मिला रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह का न्यौता, बोले- विपक्षी भाजपा से टकराएं भगवान राम या अयोध्या से नहीं

Bharat Express Live

Also Read

Latest