कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (फोटो ट्विटर)
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में अपनी खोई हुई जमीन को वापिस हासिल करने के लिए कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वहीं बीजेपी की तरफ से भी कर्नाटक चुनाव को जीतने के लिए पूरा दमखम लगाया जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने एक बड़ा दावा पेश किया है. उन्होंने कहा कि उनके पास बीजेपी के कई बड़े नेताओं के फोन आ रहे हैं. जो कांग्रेस पार्टी को ज्वाईन करना चहाते हैं. उनके मुताबिक इसका मतलब यह कि प्रदेश में वह चुनाव जीत रहे हैं और चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
एक चैनल से बात करते हुए कांग्रेस शिवकुमार ने कहा कि “कर्नाटक विधानसभा चुनाव के जब रिजल्ट आएंगे तो कांग्रेस 141 विधानसभा सीटें जीत चुकी होगी, हम राज्य में सरकार बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा राज्य को डबल इंजन की सरकार की नहीं बल्कि न्यू इंजन सरकार की जरूरत है.”
सीएम पद के लिए दो नाम दावेदार
कर्नाटक कांग्रेस में इस समय सीएम फेस के लिए दो नाम सबसे आगे हैं. इसके पार्टी के वरिष्ठ नेता एस सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ये दोनों ही दावेदार हैं. जब उनसे सवाल पूछा गया कि कांग्रेस आलाकमान उनके सीएम बनने के लिए सहयोग करेगा तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, हमारे नेता राहुल गांधी ने जब कर्नाटक आए थे तब उन्होंने कहा था कि पार्टी दोनों को सामूहिक नेतृत्व के साथ राज्य का चुनाव लड़ेगी.
शिवकुमार ने आगे कहा कि “वह कर्नाटक में सीएम पद के लिए नहीं बल्कि पार्टी को चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे केवल कर्नाटक चुनाव 2023 में कांग्रेस की जीत और राज्य के लोगों के कल्याण की चिंता है.”
‘मेरा ध्यान सिर्फ कर्नाटक पर है’
वहीं उनसे जब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बीच चल रहे आपसी गृहकलेश को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं वहां की राजनीति में समय नहीं बर्बाद करना चाहता हूं, इस समय मेरा ध्यान सिर्फ कर्नाटक पर है और मैं वहीं ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.