पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक (फोटो ट्विटर)
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला एक बार फिर सामने आया है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो चल रहा था, तभी एक महिला ने उनकी कार पर अपना मोबाइल फोन फेंक दिया. मोबाइल पीएम मोदी से कुछ ही दूरी पर गिरा. पुलिस ने तुरंत महिला को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की.
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह बीजेपी कार्यकर्ता थी और गलती से ऐसा हो गया. महिला ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पर फूल फेंक रही थीं, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और गलती से मोबाइल भी फूलों के साथ चला गया.
मोबाइल फेंकने वाली महिला का नहीं गलत इरादा
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कानून व्यवस्था आलोक कुमार ने कहा कि फोन एक बीजेपी कार्यकर्ता का है और प्रधानमंत्री मोदी को विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने घेर रखा है. उन्होंने कहा, “जिस महिला ने प्रधानमंत्री की कार पर फोन फेंका, उसका कोई गलत इरादा नहीं था, उसने गलती से फोन फेंक दिया था. वह पीएम कार पर फूल फेंक रही थी, तभी उसने गलती से मोबाइल फेंक दिया. प्रधानमंत्री एसपीजी सुरक्षा में थे. फोन बीजेपी के एक कार्यकर्ता का है. हमने उसका पता लगा लिया है और एसपीजी ने उसे फोन सौंप दिया है.
#WATCH | Security breach seen during Prime Minister Narendra Modi’s roadshow, a mobile phone was thrown on PM’s vehicle. More details awaited. pic.twitter.com/rnoPXeQZgB
— ANI (@ANI) April 30, 2023
यह भी पढ़ें- सांप है भगवान शंकर के गले की माला, जनता-जनार्दन मेरे लिए शिव- कर्नाटक में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
कार के बोनट पर गिरा मोबाइल
रविवार (30 अप्रैल) को प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक चुनाव के तहत मैसूर में रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान के.आर सर्किल के पास पीएम की कार पर एक मोबाइल फोन फेंक कर हादसा हो गया. हालांकि यह फोन कार के बोनट से टकराकर नीचे गिर गया. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी जवानों ने फोन देखा और उस दिशा में इशारा किया. एडीजी कानून व्यवस्था आलोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान फोन फेंकने वाले को सोमवार सुबह बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.