सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के सीएम
Karnataka New CM: कर्नाटक चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस में सीएम को लेकर चल रही माथापच्ची अब खत्म हो गई है. तमाम मंथन के बाद सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. वहीं रणनीति बनाने में माहिर डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) डिप्टी सीएम होंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लंबी चर्चा के बाद कर्नाटक में सरकार के गठन के लिए आम सहमति पर पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह शनिवार (20 मई) को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा.
पार्टी ने सिद्धारमैया के नाम पर औपचारिक मुहर लगाने के लिए आज शाम विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसके बाद कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
सिद्धारमैया और शिवकुमार प्रबल दावेदार
कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही सीएम पद के लिए प्रबल दावेदार थे. दोनों के नाम को लेकर ही पार्टी में गहरा मंथन चला. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के घर पर कई बैठक होने के बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है, लेकिन ये अभी सुत्रों के हवाले से खबर है. वहीं पार्टी इस पर आज शाम को बैठक के बाद मुहर लगा देगी. इससे पहले सिद्धारमैया और शिवकुमार ने बुधवार (17 मई) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिल्ली में अलग-अलग मुलाकात की.
Siddaramaiah to be the next chief minister of Karnataka and DK Shivakumar to take oath as deputy chief minister. Congress President Mallikarjun Kharge arrived at a consensus for Karnataka government formation. The oath ceremony will be held in Bengaluru on 20th May. pic.twitter.com/CJ4K7hWsKM
— ANI (@ANI) May 17, 2023
फिर बीते दिन बुधवार रात शिवकुमार ने सुरजेवाला के आवास पर मुलाकात की और इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और सुरजेवाला ने उनसे चर्चा की. सिद्धारमैया ने रात में ही वेणुगोपाल के आवास पर जाकर उनसे और सुरजेवाला से बातचीत की.
135 सीट जीतकर लहराया परचम
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी 66 सीटों और जेडीएस 19 सीटों पर सिमट गई. राज्य में 13 मई (शनिवार) को नतीजे आए थे. इसी के बाद से सवाल बना हुआ था कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में से कौन एक कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री होगा.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.