मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी. खबरों के मुताबिक यह वारदात करीब डेढ़ बजे हुई. हत्या के बाद 17 वर्षीय छात्र प्रधानाचार्य की स्कूटी लेकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ घंटों में ही उत्तर प्रदेश की सीमा के पास से पकड़ लिया. घटना में इस्तेमाल देसी पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है.
शौचालय के पास मारी गोली
पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मुताबिक, धमोरा शासकीय हाई स्कूल के प्रिंसिपल एस. के. सक्सेना (55) को स्कूल के शौचालय के पास गोली मारी गई. आरोपी ने उनके सिर पर निशाना साधा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआती जांच में पता चला कि घटना से पहले प्रधानाचार्य ने आरोपी को स्कूल के गेट पर देखकर उसे डांटा था, क्योंकि वह स्कूल की ड्रेस में नहीं था.
#WATCH | Chhatarpur, Madhya Pradesh | SP City Aman Mishra says, “A student of Dhamora High School shot the principal of the school and killed him. The accused has been rounded up and investigation is underway. Earlier also the principal was warning the student not to be… pic.twitter.com/0v1WGvetLp
— ANI (@ANI) December 6, 2024
एसपी जैन ने बताया कि घटना के समय आरोपी स्कूल परिसर के अंदर नहीं गया था. प्रधानाचार्य पर हमला मुख्य गेट के पास स्थित शौचालय के पास किया गया. आरोपी ने देसी पिस्तौल अपनी पैंट में छिपा रखी थी और मौके पर पहुंचकर अपराध को अंजाम दिया.
साथी छात्र ने किया था रोकने का प्रयास
जैन ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह घटना अकेले अंजाम दी. उसने दावा किया कि उसका एक सहपाठी उसे रोकने की कोशिश कर रहा था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरुआत में शक था कि घटना में दूसरा व्यक्ति भी शामिल हो सकता है, लेकिन जांच में यह स्पष्ट हो गया कि दूसरा छात्र प्रधानाचार्य को बचाने की कोशिश कर रहा था.
आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं
पुलिस के अनुसार, आरोपी का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. वह पढ़ाई में कमजोर था और स्कूल में अक्सर डांट सुनता था. आरोपी ने पिस्तौल की आपूर्ति करने वाले व्यक्ति का नाम लिया है, और पुलिस इस पहलू की जांच कर रही है.
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है, और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी गहराई से जांच की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.