Bharat Express

LG vs AAP: उपराज्यपाल के आरोपों पर मनीष सिसोदिया का हमला, बोले- आपने शिक्षकों और छात्रों को अपमानित किया

Aap VS LG: मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को शनिवार को एक पत्र लिखते हुए कहा कि,”आपने दिल्ली के शिक्षा विभाग के कामकाज की आलोचना करते हुए जो आंकड़े दिए हैं, वो सभी झूठे हैं”.

aap vs lg

मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल के आरोपों को बताया झूठा (फोटो ट्विटर)

Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना के बीच घमासान बढ़ता जा रहा है. दोनों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. बीते दिन शुक्रवार को उपराज्यपाल ने एक पत्र के जरिए दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग पर कई आरोप लगाए थे. अब आप नेता और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका पलटवार करते हुए एलजी पर करारा हमला बोला है. शिक्षा मंत्री ने एलजी की तरफ से लगाए सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि- आपने स्कूल के शिक्षकों, छात्रों और उनके माता-पिता को आहत किया है.

मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक पत्र लिखते हुए कहा कि,”आपने दिल्ली के शिक्षा विभाग के कामकाज की आलोचना करते हुए जो आंकड़े दिए हैं, वो सभी झूठे हैं. दिल्ली के 60 हजार शिक्षक, 18 लाख पेरेंट्स, जिन्होंने अपनी मेहनत से दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया है, वह सभी आहत और अपमानित महसूस कर रहे हैं.

शिक्षकों के काम का मखौल न उड़ायें- मनीष

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि,” LG साहब ने कल एक पत्र में दिल्ली के शिक्षा विभाग पर कई झूठे आरोप लगाये थे. मैंने उनके पत्र का जवाब देते हुए अनुरोध किया है शिक्षकों के काम का मखौल न उड़ायें. दिल्ली के शिक्षकों ने कमाल करके दिखाया है”.

ये भी पढ़ें-     Swati Maliwal: सिर पर कफन बांध इस छोटी सी जिंदगी में बहुत बड़े काम किए हैं- बीजेपी के ‘फर्जी स्टिंग’ के आरोपों पर स्वाति मालीवाला का पलटवार

‘उपराज्यपाल ने पत्र में 2012-2013 के दिए थे आकंड़े’

इससे पहले उपराज्यपाल सक्सेना ने केजरीवाल को शुक्रवार को लिखे पत्र में आप के शिक्षा विभाग पर कई आरोप लगाकर कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की थी. सक्सेना ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि,” 2012-2013 में सरकारी स्कूलों में औसत उपस्थिति 70.73 प्रतिशत थी, जो साल दर साल लगातार गिरती गई और 2019-2020 में घटकर 60.65 प्रतिशत तक पहुंच गई”.

शिक्षकों को फिनलैंड भेजने की कोशिश जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को फिर से एक बार शिक्षकों को फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव भेजा था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “मुझे उम्मीद है कि एलजी दिल्ली सरकार के स्कूलों के टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने की अनुमति देंगे”.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read