ये है वो कमाल की चीज, जिससे बन सकती है हजारों साल चलने वाली बैटरी, जानें
Kashmir Encounter: जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आंतकी मुठभेड़ में देश के तीन बहादुर अधिकारी शहीद हो गए. इस घटना के बाद से पूरे देश में गुस्सा है. बुधवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू और कश्मीर के डीएसपी शहीद हो गए. मेजर आशीष हरियाणा के पनीपत के रहने वाले थे और वे भी आतंकियों से लोहा से लेते हुए शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि मेजर आशीष धौंचक की कुछ दिन पहले ही अपने घरवालों से बात हुई थी और वे जन्मदिन के दिन घर जाना चाहते थे क्योंकि अगले महीने उनको अपने घर का गृहप्रवेश भी करना था.
आशीष धौंचक मूल रूप से पानीपत जिले के बिंझौल गांव के रहने वाले थे. उन्होंने पानीपत के सेक्टर 7 में नया घर बनवाया था. उसका ही उन्हें गृहप्रवेश करना था. शहादत के बाद उनके घर पर मातम पसरा हुआ है. मेजर का अगले महीने 23 अक्टूबर को जन्मदिन भी था.
हरियाणा के लाल के घर की बात की जाए तो उनके वो अपनी तीन बहनों के इकलौते भाई थे. इसके अलावा उनकी 2 साल की बेटी है. मेजर को इसी साल 15 अगस्त को वीरता के लिए सेना पदक से सम्मानित किया गया था. उनकी पोस्टिंग 2 साल पहले मेरठ से जम्मू कश्मीर में हुई थी. आशीष के शहादत पर उनके चाचा ने एक निजी चैनल से बात करते हुए बताया कि, “जम्मू में पोस्टिंग होने के बाद भी मेजर आशीष को किसी तरह का डर नहीं था. उन्होंने कहा कि भतीजे की शहादत के बाद भी जवानों के हौसले में कमी नहीं आएगी. वो अक्सर जम्मू कश्मीर के हालातों के बारे में बताया करता था. मेजर के शहीद होने की खबर सुनने के बाद उनके पिता अभी सदमें में हैं.
वहीं एक चैनल के मुताबिक, आशीष की मां का कहना है कि, “मेरा बेटा अपने देश के लिए शहीद हुआ है. मेरा बेटा, मेरे देश का बेटा था. सारे देश का चहेता था. सबका प्यारा था मेरा बेटा. देश पर कुर्बान हो गया. मैं आज रोऊंगी नहीं.”
नासा का स्पेस सूट अपनी कीमत और उन्नत तकनीकी सुविधाओं के कारण चर्चा में है.…
कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…
आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…
इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…
ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…
महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…