देश

MP Elections: BJP के 35 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर सहमति! जानिए प्रत्याशियों की घोषणा में कांग्रेस क्यों साबित हो रही है फिसड्डी

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस को घेरने के लिए रणनीति बना रही है. इसके साथ ही पार्टी कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की कोशिश में लगी हुई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने आचार संहिता से पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटी हुई है. बीजेपी अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है वहीं अब दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 35 उम्मीदवारों के नाम हैं. वहीं अगर कांग्रेस की बता की जाए उसने अभी तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. इस पर पार्टी का कहना है कि वो काफी सोच विचार करके प्रत्याशियों की सूची की घोषणा करेगी.

बीते कुछ दिन पहले कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी (Congress Screening committee) के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने 15 सितंबर के डेडलाइन का भी जिक्र किया था. लेकिन आपसी सहमति नहीं बनने की वजह से सूची को होल्ड कर दिया गया. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि पार्टी प्रदेश में 150 सीटें हासिल करेगी.

कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक की तरह यहां भी रणनीति बनाने की बात कही थी. इसी सिलसिले में दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश में तैनात किया है. फिर भी उम्मीदवारों की सूची में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस पर सवाल खड़े हो रहै हैं. वहीं पार्टी का कहना है कि हम अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, इसलिए सोच विचार कर सूची जारी की जाएगी. बता दें कि पार्टी को 2018 में यहां की 114 सीटों पर जीत मिली थी.

लगातार चलेगा बैठकों का दौर

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में दो दिनों तक चली. खबरों के मुताबिक, यहां 100 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन आपसी सहमति नहीं बन पाई और सूची को होल्ड कर दिया गया. अभी आने वाले समय में कई और बैठकें होने वाली हैं. इसके बाद ही उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की जाएगी. वहीं बैठक के बाद कमल नाथ ने मीडिया से कहा कि अभी एक भी नाम फाइनल नहीं हुआ है. सुत्रों के मुताबिक टिकट बंटबारे को लेकर किसी फॉर्मूले पर सहमति नहीं बन पाई थी.

यह भी पढ़ें-  CWC Meet: हैदराबाद में CWC की बैठक से पहले लगे ‘करप्ट वर्किंग कमेटी’ के पोस्टर, कांग्रेस सांसद बोले- 80 सीटें जीतेंगे 

क्यों पिछड़ रही कांग्रेस ?

जानकारी के मुताबिक, कई सीटों पर कांग्रेस के पास एक से ज्यादा प्रत्याशी हैं. इसलिए कांग्रेस को डर है कि कहीं गुटबाजी न हो जाए और उसको खामियाजा भुगतना पड़े. दूसरी तरफ कांग्रेस बीजेपी के गढ़ में मजबूत प्रत्याशी उतारना चाहती है. इसके लिए कांग्रेस ने अलग से प्लान बनाया है. पार्टी प्रदेश 66 सीटों पर ज्यादा मंथन कर रही है.  जहां बीजेपी मजबूत है. इसमें बुधनी, दतिया, नरेला और इंदौर की सीटें शामिल हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

भारत की अर्थव्यवस्था पर वित्त मंत्रालय ने जताई आशावादी उम्मीद: रिपोर्ट

India Economic Outlook: रिपोर्ट के मुताबिक, धुंधली मानसून के महीनों में कुछ समय के लिए…

6 mins ago

महाराष्ट्र में CM पद को लेकर सस्पेंस बरकरार, Devendra Fadnavis के लिए BJP के दबाव के बीच Eknath Shinde ने दिया इस्तीफा

भाजपा नेता चाहते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री बनें, जबकि शिवसेना…

24 mins ago

साल 2023 में कुल 9.52 मिलियन विदेशी पर्यटक पहुंचे भारत, पर्यटन मंत्री ने संसद में पेश किया आंकड़ा

Indian Tourism Industry: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को संसद में बताया…

1 hour ago

प्राकृतिक खेती से बदलेगी किसानों की किस्मत! मोदी सरकार ने ‘नेशनल मिशन ऑन नैचुरल फार्मिंग’ को दी मंजूरी

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…

2 hours ago

भारतीय रेल ने साल 2014 से अब तक 500,000 कर्मचारियों की भर्ती की, बोले- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…

2 hours ago

किआ इंडिया ने किया 1 लाख सीकेडी यूनिट्स का निर्यात, 2030 तक 50 फीसदी वृद्धि का रखा लक्ष्य

Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…

3 hours ago