देश

“I m Sorry..मैं अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकता”, नागपुर हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित देव ने बीच अदालत में दिया इस्तीफा

Justice Rohit Dev: बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) के जज रोहित देव ने बीच अदालत में सभी के सामने इस्तीफा दे दिया है. जस्टिस ने वकीलों और लोगों से भरे कोर्ट में यह कहते हुए अपना इस्तीफ दे दिया कि वह अपने आत्मसम्मान के खिलाफ काम नहीं कर सकते, मैं आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकता हूं. जस्टीस रोहत देव की इस घोषणा के बाद शुक्रवार के लिए उनके समक्ष सूचीबद्ध मामले समाप्त मान लिये गये.

एक वकील के मुताबिक, कोर्ट में जज ने कहा कि, “जो लोग अदालत में मौजूद हैं, मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. मैंने आपको डांटा क्योंकि मैं चाहता हूं कि आप सुधर जाएं. मैं आप में से किसी को भी चोट नहीं पहुंचाना चाहता क्योंकि आप सभी मेरे लिए परिवार की तरह हैं और मुझे खेद है. आपको बता दूं कि मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मैं अपने आत्मसम्मान के खिलाफ काम नहीं कर सकता. आप लोग कड़ी मेहनत करें.”

निजी कारणों से दिया इस्तीफा

जस्टीस रोहित देव ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कि मैंने व्यक्तिगत कारणों से अपना इस्ताफा दिया है और त्यागपत्र राष्ट्रपति के पास भेज दिया है. बता कि जज देव बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ के न्यायाधीश थे. उनको साल 2017 में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. इसके बाद साल 2019 में उनको स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया. उस समय में महाराष्ट्र के वरिष्ठ अधिवक्ता थे. जज देव का कार्यकाल 2025 में पूरा होने वाला था.

यह भी पढ़ें- फिर दंगों की आग से दहला Manipur; एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, कई घरों में लगाई आग, पुलिस से हथियार लूट ले गए उपद्रवी

ट्रायल कोर्ट के फैसले पर लगाई थी रोक

जस्टीस रोहित देव ने पिछले साल हाईकोर्ट की दो जजों की पीठ का नेतृत्व किया था. इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर गोकलकोंडा नागा साईबाबा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. हालांकि बाद जस्टिस रोहित ने इस मामले की सुनवाई करते हुए ट्रायल कोर्ट के फैसले को रद्द कर उन्हें बरी करने का आदेश दिया था. इसके बाद इस साल अप्रैल में SC ने साईबाबा को बरी करने के फैसले को रद्द कर दिया और मामले को एक अलग पीठ द्वारा नए सिरे से तय करने के लिए नागपुर पीठ को भेज दिया. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से चार महीने के अंदर मामले का फैसला करने को भी कहा था.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

आतंकी निज्जर मर्डर केस: भारत-कनाडा विवाद में नई हलचल, चारों आरोपियों को मिली जमानत

कनाडा सरकार को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में बड़ा झटका लगा है.…

30 mins ago

दुनिया के सबसे खुशहाल देश में क्यों बढ़ रही है डिप्रेशन की समस्या?

फिनलैंड को पिछले सात सालों से दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया जा रहा…

42 mins ago

संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट से की यथास्थिति बनाए रखने की अपील, जानें क्या है पूरा मामला

Sambhal Jama Masjid case: संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका…

2 hours ago

बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की आपराधिक गतिविधियों पर ड्रोन से नजर रखेगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान बड़ी संख्या में अवैध तरीके से रह रहे हैं.…

2 hours ago