नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की शिकार हो गई है.
Train Accident Today: देश में एक बार फिर एक ट्रेन आग से धधक गई. अभी नई दिल्ली से दरभंगा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी है. यह हादसा उत्तर प्रदेश के इटावा में सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों में अचानक ब्लास्ट हुआ. घटना के कई वीडियो सामने आए हैं.
बताया जा रहा है कि ट्रेन में लगी आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. अभी ट्रेन में कोई सिलेंडर में धमाके से आग लगने की बात सामने आई है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी है. इस हादसे के उपरांत रेल यातायात रोक दिया गया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: इटावा ट्रेन अग्निकांड पर CPRO, NCR हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, "… ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगी थी… आग को बुझा लिया गया है और एक बोगी को अलग करवा दिया गया है जिसमें आग लगी हुई थी, जिसे बुझाने में हमें सफलता मिल गई है। यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन… https://t.co/09WCAdRaKv pic.twitter.com/rLo6vk4Gns
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
भारतीय रेलवे में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लगने की खबर है. यह घटना इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है. फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच रही हैं.#railway #EtawahNews #DarbhangaExpressfire #IndianRailways… pic.twitter.com/qqxAaXEsVt
— Bharat Express (@BhaaratExpress) November 15, 2023
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन में आग लगने का पता चलते ही ट्रेन रोक दी गई थी. उसके बाद उसमें से सवारियों को बाहर निकाला गया. इस घटना में शाम 7 बजे तक किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं आई. हालांकि, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. एक फुटेज में दिख रहा है कि ट्रेन में भीषण आग लगी है, आग की लपटें जोर-जोर से उठ रही हैं.
यह भी पढ़िए: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेन हादसा बिहार में हुआ था! जानिए कब-कब हुई ट्रेन दुर्घटनाएं
CPRO के मुताबिक, इटावा से पहले सराय भूपत स्टेशन से ट्रेन गुजरते समय स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच मे धुंआ देखा था. जिस पर स्टेशन मास्टर ने वॉकी टॉकी से ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को सूचना दी. ट्रेन रुकने पर उसका पावर ऑफ कराया गया. और, यात्री भी उतरने लगे.
एक शख्स ने बताया कि ट्रेन में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. इस दौरान कुछ यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर खुद की जान बचाई. आज, 15 नवंबर यानी बुधवार को ट्रेन में आग लगने की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले समस्तीपुर में भागलपुर से जयनगर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी धमाके के साथ आग लगी थी. उस घटना में कई यात्री घायल हुए.
#WATCH | Fire broke out in the S1 coach of train 02570 Darbhanga Clone Special when it was passing through Sarai Bhopat Railway station in Uttar Pradesh.
According to CPRO, North Central Railways, there are no injuries or casualties
(Earlier Video; Source: Passenger) pic.twitter.com/mTFHcTlhak
— ANI (@ANI) November 15, 2023
न्यूज एजेंसी ANI ने दुर्घटना का वीडियो शेयर किया है. इसमें आप दुर्घटना को स्पष्ट देख सकते हैं. CPRO का कहना है कि इस दुर्घटना में किसी यात्री की जान नहीं गई, सबको बचा लिया गया.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.