Bharat Express

भारत एक्सप्रेस की खबर का बड़ा असर, रेल मंत्री ने दिया जांच का आदेश, जल्द सलाखों के पीछे होंगे दिल्ली के गुनहगार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया.

New Delhi Railway Station

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. इस घटना में 10 अन्य लोग घायल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब महाकुंभ यात्रा के लिए भारी संख्या में यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई. रेलवे ने अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है ताकि यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया जा सके.

रेल मंत्री ने जताया दुख

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खो दिया. रेलवे की पूरी टीम प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता कर रही है.”

रेलवे पुलिस, आरपीएफ और दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद हैं और हालात को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. सरकार और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- New Delhi Railway Station पर अफरातफरी में 15 लोगों की मौत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read