Bharat Express

New Year Celebration: नए साल पर जश्न मना रही भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Bengaluru Police Lathi-Charge: नए साल के जश्न के दौरान बेंगलुरु में कई स्‍थानों पर भारी संख्‍या में लोग एकत्रित हो गए. 1 जनवरी को एमजी रोड पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाईं.

new year celebration

Karnataka Bengaluru News: नए साल का जश्न पूरे देश मे मनाया जा रहा है। इस दौरान नए साल (New Year 2023) का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु में एमजी रोड पर भारी भीड़ जुट गयी. जिसके कारण यातायात व्‍यवस्‍था पुरी तरह से बाधित हो गया . यातायात बाधित होने के कारण भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है . पुलिस की लाठी चलने से वहां भगदड़ का माहौल बन गया. लोग इधर-उधर  भागने लगे. कुछ ही समय में हजारों की भीड़ तितर-बितर हो गई.

वहीं इस घटना के बाद बेंगलुरु (Bengaluru) पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हो रहा है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एमजी रोड पर जमा भारी भीड़ को पुलिस ने तितर-बितर कर दिया. इस विडीयो में पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करते हुए आप देख सकते है. उस वक्‍त वहां बड़ी संख्‍या में पुरुष मौजूद थे. वही महिलाओं की तादाद पुरुषों की तुलना में काफ़ी कम थी. पुलिस ने अपने बयान मे कहा है कि बेंगलुरु के कोरमंगला में छेड़छाड़ की कुछ घटनाओं के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- New Year Celebration: कोरोना के ख़ौफ से बेखबर दिल्ली में न्यू ईयर के जश्न में डूबे लोग, देखें तस्वीरें

देर रात से जुटने लगी थी भीड़

इस घटना के बाद एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्‍हें तब लाठीचार्ज करना पड़ा जब पब के बाहर खड़े लोग अंदर नाचने वालों को घूरने लगे थे और शीटियां बजाने लगे थे. रविवार की सुबह ही एमजी रोड पर हजारों लोग जमा हो गए थे और बढ़ती भीड़ ने यातायात को पुरी तरह बाधित कर दिया था. जिसके कारण भारी भीड़ को नियंत्रण कर पना मुश्किल हो रहा था। इसलिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया हैं.

कई स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए 

नए साल से पहले ही कर्नाटक सरकार ने  कोविड नियमों के बारे में जानकारी दी थी. इसमें कहा गया था कि नए साल के जश्‍न के लिए भारी मात्रा में भीड़ जुटाने से हमें बचना होगा. इसके बावजूद बेंगलुरु के कई इलाकों में लोगों ने जूट कर नए साल का जश्‍न मनाया. इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए एमजी रोड, ब्रिगेड रोड और चर्च स्ट्रीट पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest