Bharat Express

नीमराना होटल फायरिंग केस: अरश डाला से जुड़े मामले में NIA ने तीन और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

Neemrana Hotel Firing Case: नीमराना होटल फायरिंग केस में NIA ने खालिस्तानी आतंकी अरश डाला से जुड़े तीन और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. जांच में साजिश के गहरे तार सामने आए हैं.

NIA

NIA

जयपुर: कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकी अरश डाला से जुड़े नीमराना होटल फायरिंग केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को तीन और आरोपियों के खिलाफ अपनी दूसरी पूरक चार्जशीट दाखिल की है. यह चार्जशीट जयपुर स्थित NIA की विशेष अदालत में पेश की गई.

NIA ने इस मामले में धर्मेंद्र सिंह, गौरव और दीपक नामक आरोपियों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 18 और 20 के तहत आरोपित किया है. इन धाराओं के तहत आतंकी गतिविधियों की साजिश रचना और आतंकी संगठन से जुड़ाव को अपराध माना जाता है.

इस नई चार्जशीट के साथ ही NIA अब तक इस केस (RC 01/2024/NIA/JPR) में कुल छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इससे पहले एजेंसी ने पिछले महीने सचिन उर्फ प्रवीन उर्फ ढोलिया, योगेश उर्फ मोनू और विजय उर्फ काले के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

गौरतलब है कि यह मामला राजस्थान के नीमराना स्थित एक होटल में हुई फायरिंग से जुड़ा है, जिसे भारत विरोधी गतिविधियों के लिए कुख्यात अरश डाला और उसके नेटवर्क ने अंजाम दिया था. डाला, जो वर्तमान में कनाडा में बैठा है, भारत में हिंसा और आतंक फैलाने की साजिशों में लगातार सक्रिय पाया गया है.

इससे पहले राजस्थान पुलिस ने इस मामले में सात अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी और कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में यह मामला NIA को सौंपा गया.

NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि यह फायरिंग सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसका मकसद डर और अस्थिरता फैलाना था.

एजेंसी का कहना है कि इस केस में जांच अब भी जारी है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं. NIA की यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क्स के खिलाफ देशभर में चल रही व्यापक मुहिम का हिस्सा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read