Bharat Express

NIA का बड़ा एक्शन, 7 राज्यों में छापेमारी; कैदियों को कट्टरपंथी बनाने से जुड़ा है मामला

NIA सूत्र के मुताबिक पांच कैदी सेंट्रल जेल, परप्पाना अग्रहारा, बेंगलुरु में कारावास के दौरान लश्कर सदस्य और आजीवन कारावास की सजा काट रहे टी. नजीर के संपर्क में आए थे.

National Investigation Agency

Bengaluru Prison Radicalisation: केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सात राज्यों में सर्च ऑपरेशन की है. आतंकवादी बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर कैदियों को कट्टरपंथी बनाने की मुहिम चला रहे थे. मामला आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है. जो कि साजिश के तहत कानूनी विरोधी गतिविधि को अंजाम दे रहे थे. एनआईए के सर्च ऑपरेशन के तहत इस ओरोपियों को पकड़ा भी गया है. प्रमुख आरोपियों में हम्मद उमर, मोहम्मद फैसल रब्बानी, तनवीर अहमद और मोहम्मद फारूक के साथ-साथ भगोड़े जुनैद अहमद का भी नाम शामिल है.

NIA सूत्र के मुताबिक पांच कैदी सेंट्रल जेल, परप्पाना अग्रहारा, बेंगलुरु में कारावास के दौरान लश्कर सदस्य और आजीवन कारावास की सजा काट रहे टी. नजीर के संपर्क में आए थे. जांच एजेंसी को इस बात की आशंका है कि लश्कर-ए-तैयबा के फरार आरोपी रामेश्वरम (बेंगलुरु) कैफे ब्लास्ट से जुड़े हो सकते हैं. हाल ही में कैफे ब्लास्ट मामले की जांच एनआईए को सौंपा गया था. जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

NIA की छापेमारी कहां-कहां?

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 7 राज्यों के 17 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. उक्त छापेमारी बेंगलुरु, केरल और कर्नाटक में की जा रही है.

जांच में 7 लोग पहले भी हुए थे गिरफ्तार

जानकारी रहे कि बेंगलुरु पुलिस ने बीते वर्ष जेल हो रहे रेडिकलाइजेशन की जांच के दौरान 7 पिस्तौल, 4 हथगोले और 1 मैग्जीन समेत गोला बारूद बरामद किए थे. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.

यह भी पढ़ें: UP Politics: इंतजार खत्म… अखिलेश का साथ छोड़ने वालों को मिल सकता है ‘गिफ्ट’, योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार आज

यह भी पढ़ें: TMC हमेशा सत्ता में रहेगी…ममता बोलीं- चुनाव के समय कुछ लोग दिल्ली से आते हैं, फिर पूरे साल नहीं दिखते

Also Read