Bharat Express

Weather Update: होली के दिन इन राज्यों में बारिश कर सकती है मजा खराब, दिल्ली को मिलेगी राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम 

Weather News: राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के साथ ही कई राज्यों में हल्की बारिश बारिश हो रही है जिसके चलते सुबह और शाम के समय में थोड़ी ठंड का अहसास होने लगा है.

weather update (22)

होली के दिन बारिश होने के आसार (फोटो ट्विटर)

Weather Update: होली के नजदीक आते ही तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. फरवरी के आखिरी और मार्च की शुरुआत में ही गर्मी के बढ़ते सितम ने लोगों को परेशान कर रखा था. लेकिन बीते दो दिनों से तापमान में थोड़ी नरमी देखी गई है. सुबह और शाम के समय में चलने वाली हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पश्चिमी विक्षोभ के सर्किय होने के चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों में हल्की बारिश होने के आसार बने हुए हैं. जिससे लोगों को थोड़ी चिंता है कि होली पर पानी वाली होली खेलने में कोई दिक्कत तो नहीं है.

राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के साथ ही कई राज्यों में हल्की बारिश बारिश हो रही है जिसके चलते सुबह और शाम में थोड़ी ठंड का अहसास होने लगा है. इसके अलावा महाराष्ट्र के मुंबई और मध्यप्रदेश के भोपाल में भी बारिश हो रही है.

दिल्ली में होली पर कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी दिल्ली में भी बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. इससे पहले पिछले दो दिन में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को छिटपुट बारिश या बर्फबारी हुई. दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में भी आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, होली के दिन हवाएं ज्यादा तेज नहीं चलेंगी. हवाओं की रफ्तार कम होने के साथ तापमान में भी इजाफा होगा. IMD के अनुसार, सोमवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा.

यह भी पढ़ें-   PM Modi: बढ़ती गर्मी को लेकर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, मौसम विभाग को दिए ये निर्देश

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों होली के दिन हल्की बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताये जा रहे हैं. विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में 8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं सबसे ज्यादा होली के रंग में खलल बारिश राजस्थान में डाल सकती है. होली के बाद मौसम में फिर बदलाव होगा और गर्मी फिर से अपने कड़े तेवर दिखाना शुरू कर देगी.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read