Bharat Express

Twitter की बड़ी कार्रवाई, भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक

Twitter Blocked Pakistan Government: पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक अकाउंट भारत में नहीं दिख रहा है. इसे खोलने पर एक ट्विटर की तरफ से एक नोटिस दिख रहा है.

twitter policy

प्रतीकात्मक तस्वीर

Twitter Blocked Pakistan Government: ट्विटर की ओर से बड़ी कार्रवाई हुई है. जिसके तहत पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. ट्विटर पर जारी नोटिस के मुताबिक कानूनी मांग पर पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को बंद कर दिया गया है. ट्विटर के दिशानिर्देशों के अनुसार, वैध कानूनी मांग, जैसे अदालती आदेश या सरकार की मांग पर खातों को ब्लॉक किया जाना चाहिए.

दूसरे देशों में अकाउंट एक्टिव

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट अमेरिका, कनाडा आदि देशों में एक्टिव है. अभी तक इस मामले पर भारत या पाकिस्तान के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Opinion Polls: कर्नाटक में लग सकता है बीजेपी को झटका, कांग्रेस को मिल सकती हैं इतनी सीटें, जानें ओपिनियन पोल में सीएम की पहली पसंद कौन

पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में सस्पेंड

पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट खोलने पर वहां लिखा है, ‘भारत में एक कानूनी मांग के जवाब में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में सस्पेंड कर दिया गया है. तीसरी बार हुई कार्रवाई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट को भारत में देखे जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इससे पहले जुलाई 2022 में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया था, हालांकि बाद में यह फिर से सामने आया.

ये भी पढ़ें- Hate Speech: हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान SC ने किया पं. नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र, कहा- जिस दिन राजनीति और धर्म

ट्विटर इंडिया ने तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तानी दूतावासों को ब्लॉक किया

पिछले साल जून में ट्विटर इंडिया ने भारत में संयुक्त राष्ट्र के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तानी दूतावासों को ब्लॉक कर दिया था. इसके साथ ही भारत ने भारत विरोधी फर्जी सूचनाएं फैलाने के आरोप में पाकिस्तान से संचालित होने वाले कई यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगा दिया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read