Bharat Express

सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जा सकते हैं PM Modi, व्यापार-निवेश से लेकर इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सउऊद भारत दौरे पर आए थे.

PM Modi Saudi Visit

पीएम मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी अप्रैल के तीसरे हफ्ते में सऊदी की यात्रा कर सकते हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी निवेश-व्यापार, ऊर्जा और डिफेंस सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा कर सकते हैं.

कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

सूत्रों का ये भी कहना है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा के साथ ही प्रस्तावित भारत-मिडल-ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर पर भी प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान चर्चा कर सकते हैं. अगर पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर जाते हैं, तो ये उनकी चार साल बाद खाड़ी देशों में पहली यात्रा होगी.

पिछले साल विदेश मंत्री आए थे भारत

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सउऊद भारत दौरे पर आए थे, इस दौरान दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा और रक्षा के साथ ही संस्कृति के क्षेत्र में अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किए जाने को लेकर चर्चा की थी.

यह भी पढ़े-ं दुबई के क्राउन प्रिंस से मिलकर PM Modi ने कहा- दुबई ने भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read