Bharat Express

जी7 समिट में पीएम मोदी ने पहनी रिसाइकिल मैटेरियल से बनी जैकेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी7 की बैठकों में शामिल हुए. इस दौरान उनकी जैकेट ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी7 की बैठकों में शामिल हुए. इस दौरान उनकी जैकेट ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस जैकेट में स्टाइल स्टेटमेंट तो था ही, प्रकृति को बचाने का संदेश भी छिपा था. हिरोशिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो जैकेट पहनी, वो यूज्ड प्लास्टिक से बनी हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 की बैठक से पूरी दुनिया को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का संदेश दिया और कहा कि अभी भी कदम नहीं उठाए गए, तो काफी नुकसान हो सकता है.

रीसायकिल्ड मटेरियल से बनी हुई थी जैकेट

दरअसल, पीएम मोदी ने रीसायकिल्ड मटेरियल से बनी हुई जैकेट पहनी थी. जैकेट को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. पीएम की जैकेट को बनाने के लिए इस्तेमाल की हुई बोतलों को इकट्ठा करके उन्हें कुचलकर और पिघलाया गया. इसके बाद उसमें रंग मिलाकर सूत बनाया गया. इस तरह पुरानी सामग्री को रीसायकल कर जैकेट बनाई गई.

ये भी पढ़ें- जापान में पीएम मोदी ने ऋषि सुनक और इंडोनेशिया के जोको विडोडो से मुलाकात की

प्रधानमंत्री फरवरी में भी पहन चुके हैं ऐसा जैकेट

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की शुरुआत में फरवरी महीने में भी ऐसी ही एक जैकेट पहनी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 फरवरी को लोकसभा में हल्के नीले रंग की जैकेट पहनी थी. वो जैकेट भी प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करके बनाई गई थी. वहीं, जी 7 की बैठक से भी प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को यही संदेश दिया. उन्होंने पूरी दुनिया को विकास के मॉडल में बदलाव करने का भी सुझाव दिया, जिसमें कार्बन उत्सर्जन की जगह कम से कम हो.

Bharat Express Live

Also Read

Latest