Bharat Express

Parliament Special Session: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, ‘महिला वंदन अधिनियम’ होगा महिला आरक्षण बिल का नाम

संसद के विशोष सत्र के दूसरे दिन नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हो गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संबोधित करते हुए महिला आरक्षण बिल पर बड़ा फैसला लिया है.

महिला आरक्षण बिल पर बड़ा ऐलान

संसद के विशोष सत्र के दूसरे दिन नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हो गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संबोधित करते हुए महिला आरक्षण बिल पर बड़ा फैसला लिया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान महिला आरक्षण बिल को ‘महिला वंदन अधिनियम’ नाम दिया. केंद्र सरकार महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश करने की तैयारी कर रही है. बीते सोमवार को मोदी कैबिनेट की बैठक में इस बिल को मंजूरी दी गई थी.

पीएम मोदी ने नए संसद भवन के लोकसभा में अपने पहले भाषण के दौरान कहा कि ये समय महिलाओं के लिए इतिहास बनने वाला है. महिला आरक्षण पर खूब चर्चांए हुई हैं. जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. वहीं महिला आरक्षण बिल को मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में पेश किया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read