उद्धव ठाकरे (फोटो फाइल)
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पर देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें जमी हुई हैं. इसके लिए रामनगरी में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. अयोध्या को भव्य रूप दिया जा रहा है. मंदिर निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से साधु संतों और फिल्मों सितारों समेत राजनेताओं को ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र की सियासत के प्रमुख चेहरे रहे बाला साहब ठाकरे के बेटे उद्धव ने भी खुशी का इजहार किया है.
राम मंदिर के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा, “राम मंदिर का निर्माण मेरे पिता का भी सपना था. यह खुशी का क्षण है कि आज मंदिर का निर्माण हो रहा है.” उन्होंने शंकराचार्यों के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाने से इनकार करने के सवाल कहा कि पहले शंकराचार्यों से भी मंत्रणा करनी चाहिए थी.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव बोले— “हम 22 जनवरी को गोदावरी नदी के तट पर आरती करेंगे.” उन्होंने आगे कहा— “हमने राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर 22 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर में आरती में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया है.”
#WATCH अयोध्या राम मंदिर पर उद्धव ठाकरे ने कहा, "राम मंदिर का निर्माण मेरे पिता का भी सपना था। यह खुशी का क्षण है कि आज मंदिर का निर्माण हो रहा है। शंकराचार्य से मंत्रणा करनी चाहिए थी। हम 22 जनवरी को गोदावरी नदी के तट पर आरती करेंगे।" pic.twitter.com/Ahx07wat5g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2024
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर 22 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर में आरती में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। pic.twitter.com/WuVk0SCwda
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2024
इधर, अयोध्या में हुई अधिकारियों के बीच बैठक
आज 13 जनवरी को अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकारी अधिकारियों और राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. उस बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के उपरांत मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा, “हमने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. हमारे मेहमान कहां रुकेंगे, वो किस प्रकार से आएंगे, कार की पार्किंग, पूरी योजना पर ट्रस्ट के साथ चर्चा की गई और उनके सुझाव भी लिए गए… सभी विवरणों पर चर्चा की गई. सभी चीजें कंट्रोल में होंगी, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.