Bharat Express

‘राम मंदिर निर्माण मेरे पिता का भी सपना था..यह खुशी का क्षण है’, बोले बाला साहब ठाकरे के बेटे उद्धव- गोदावरी के तट पर करेंगे आरती

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर 22 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर में आरती में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. उद्धव ने अयोध्या पर भी बात की.

uddhav thackeray

उद्धव ठाकरे (फोटो फाइल)

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पर देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें जमी हुई हैं. इसके लिए रामनगरी में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. अयोध्या को भव्य रूप दिया जा रहा है. मंदिर निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से साधु संतों और फिल्मों सितारों समेत राजनेताओं को ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र की सियासत के प्रमुख चेहरे रहे बाला साहब ठाकरे के बेटे उद्धव ने भी खुशी का इजहार किया है.

राम मंदिर के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा, “राम मंदिर का निर्माण मेरे पिता का भी सपना था. यह खुशी का क्षण है कि आज मंदिर का निर्माण हो रहा है.” उन्होंने शंकराचार्यों के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाने से इनकार करने के सवाल कहा कि पहले शंकराचार्यों से भी मंत्रणा करनी चाहिए थी.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव बोले— “हम 22 जनवरी को गोदावरी नदी के तट पर आरती करेंगे.” उन्होंने आगे कहा— “हमने राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर 22 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर में आरती में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया है.”

यह भी पढ़िए: कांग्रेस को बाबर के पास जाना अच्छा लगता है लेकिन राम के पास आना अच्छा नहीं लगता, वो पापी थे पापी ही रहेंगे: हिमंत बिस्वा सरमा

इधर, अयोध्या में हुई अधिकारियों के बीच बैठक
आज 13 जनवरी को अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकारी अधिकारियों और राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. उस बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के उपरांत मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा, “हमने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. हमारे मेहमान कहां रुकेंगे, वो किस प्रकार से आएंगे, कार की पार्किंग, पूरी योजना पर ट्रस्ट के साथ चर्चा की गई और उनके सुझाव भी लिए गए… सभी विवरणों पर चर्चा की गई. सभी चीजें कंट्रोल में होंगी, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.”

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read