Bharat Express

Ram Mandir Ayodhya: रामनगरी में जगह-जगह लगाए जा रहे CCTV कैमरे, मंदिरों-होटलों, धर्मशालाओं में ठहरने वाले लोगों का हो रहा सत्यापन

Ayodhya : श्रीराम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले बेहतर सुरक्षा की व्यवस्था के लिए शहर में कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. जानिए वहां क्या क्या हो रहा—

CCTV in Ayodhya

पूरे अयोध्या में जगह-जगह CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं

Ayodhya News Today: उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. अयोध्या के SSP राजकरण नय्यर ने नगरी में चल रही तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे अयोध्या में जगह-जगह CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं.

अयोध्या के SSP राजकरण नय्यर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “आगामी कार्यक्रम के दृष्टिगत हमें मुख्यालय से और जोन के अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिसबल प्राप्त हो रहे हैं… इसका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है. मंदिरों, होटलों, धर्मशालाओं में रहने वाले लोगों के सत्यापन की कार्रवाई हमारी ओर से पूर्ण रूप से प्रचलित है. रामनगरी में CCTV के नेटवर्क को दिन प्रतिदिन बढ़ाया जा रहा है.”

यह भी पढ़िए: जेल में बंद कैदी भी कर सकेंगे श्रीरामलला के दर्शन, प्राण प्रतिष्ठा की होगी लाइव ब्रॉडकास्टिंग

न्यूज एजेंसी ANI ने अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े फुटेज शेयर किए. एक वीडियो में दिख रहा है कि अयोध्या में CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं. वहीं, शहर में एक और खास काम हुआ है. अयोध्या में व्हाइट टॉपिंग तकनीक से सड़क बनाई गई है. उसे बनाने वालों का कहना है कि यह 25 साल तक जीरो मेंटेनेंस वाली रहेगी. इतना ही नहीं यह सड़क डामर, सीमेंट-कांक्रीट से दोगुना मजबूत होगी.

व्हाइट टॉपिंग व स्टैम्प्ड कांक्रीट तकनीक वाली सड़क
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर से अयोध्या आए दो युवाओं ने देश में पहली बार रामनगरी में मुख्य मार्ग से हनुमानगढ़ी होते हुए रामलला मंदिर तक व्हाइट टॉपिंग व स्टैम्प्ड कांक्रीट तकनीक से सड़क बनाई है. बताया जा रहा है कि सड़क की गुणवत्ता से प्रभावित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं की प्रशंसा करते हुए यूपी के अन्य शहरों में अब इसी तकनीक की सड़क बनाने के निर्देश दिए हैं.

Also Read