फोटो-सोशल मीडिया
Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पुरानी रंजिश में दावत के दौरान ही एक युवक को तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जिससे मौके पर हड़कम्प मच गया. जानकारी के मुताबिक करीब 2 साल पहले एक युवक की हत्या के मामले में मृतक आरिफ शामिल था औऱ वह एक मामले में जेल भी जा चुका है. हत्या की सूचना मिलते ही कोतवाली बिलासपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच में जुट गई है.
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से इलाके में हड़कम्प मच गया है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. दूसरी ओर मृतक आरिफ एक हत्या के मामले में भी आरोपी था और इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. पुलिस इस मामले में फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर छानबीन कर रही है और घटना से सम्बंधित सबूत इकट्ठे कर रही है. दूसरी ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. यह घटना रामपुर के बिलासपुर तहसील के सकटुआ गांव से सामने आई है. घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मृतक आपराधिक व्यक्ति था, उसके खिलाफ एक मर्डर का मुकदमा था और पहले भी जेल जा चुका था. उसकी दावत के दौरान हत्या कर दी गई है.
2021 में हत्या का आरोपी था मृतक
आरिफ 2021 में एक हत्या का आरोपी था और इस घटना के बाद माना जा रहा है कि, उसी हत्या का बदला आरिफ की हत्या कर लिया गया है. यह पुरानी रंजिश का मामला है और इसमें फरजंद नाम के एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा गहै. पुलिस को मिली जानकारी दे मुताबिक, आरिफ की हत्या में फरजंद शामिल है, हालांकि अभी तक आरिफ की हत्या को लेकर किसी की ओऱ से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में तहरीर मिलती है को उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि, 2021 में जिस हत्या में आरिफ शामिल था, उसी के परिजनों का नाम इस हत्या में सामने आ रहा है. फिलहाल अभी मृतक के परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है.
थाना बिलासपुर क्षेत्र अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की हत्या कर देना के संबंध में #एसपी_रामपुर द्वारा दी गई वीडियो बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/zWuYjVlRHF
— Rampur police (@rampurpolice) November 13, 2023
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.