Bharat Express

Satya Pal Malik CBI Summons: सत्यपाल मलिक मामले में आया नया मोड़- CBI के दफ्तर नहीं जाएंगे पूर्व राज्यपाल, बोले- मुझे कोई समन नहीं मिला है

Satya Pal Malik Interview: सत्यपाल मलिक ने अब इस मामले में एक चैनल से बात करते हुए नया खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सीबीआई ने समन नहीं भेजा है बल्कि स्पष्टीकरण मांगा है.

SatyaPal Malik

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फोटो ट्विटर)

Satya Pal Malik: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई के समन मामले में एक नया मोड़ आया है. सीबीआई ने उन्हें भष्टाचार के मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं इस मामले पर सत्यपाल मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पाप उजागर किए हैं. शायद, इसलिए बुलावा आया है. मैं किसान का बेटा हूं, घबराऊंगा नहीं. सच्चाई के साथ खड़ा हूं. बता दें वह सीबीआई के सामने 27 और 29 अप्रैल को पेश होंगे.”

लेकिन सत्यपाल मलिक ने अब एक चैनल से बात करते इस मामले में नया मोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि “उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के दफ्तर नहीं जाना है. बल्कि सीबीआई के अधिकारी खुद उनसे मिलने के लिए घर आने वाले हैं.”

‘मुझे CBI ने कोई समन नहीं भेजा’

सत्यपाल मलिक ने अब इस मामले में एक चैनल से बात करते हुए नया खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सीबीआई ने समन नहीं भेजा है बल्कि स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा है कि “सीबीआई की ओर से उन्हें कोई समन नहीं मिला है बल्कि यह कोरी अफवाह है.’  उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई (CBI) उनसे वेरिफिकेशन करने के लिए आने वाली है. उनकी सीबीआई के अधिकारियों से बातचीत हुई थी. इस दौरान यह बताया गया कि उनसे क्लेरिफिकेशन लेने के लिए अधिकारी उनके निवास पर आने वाले हैं.”

यह भी पढ़ें-  अतीक-अशरफ हत्या मामले में बड़ा खुलासा, हत्याकांड के समय तीन हत्यारों के अलावा दो और थे मौजूद, शूटर्स को कर रहे थे गाइड

पूर्व राज्यपाल ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा था ?

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बीते दिनों अपने एक इंटरव्यू पुलवामा हमले को लेकर खुलासे किए थे जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए थे. उनके मुताबिक, पुलवामा हमले को लेकर सरकार ने लापरवाही बरती थी, जिसकी वजह से ये घटना घटित हुई. उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे जम्मू कश्मीर मामले में चुप रहने को कहा गया था. इसके बाद से ही सियासी माहौल गरम है. कांग्रेस और आप नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read