Bharat Express

शरद पवार का बड़ा ऐलान, NCP अध्यक्ष का पद छोड़ा, भतीजे अजित पवार के फिर बागी होने की थी चर्चा

Maharashtra Crisis: अध्यक्ष पद छोड़ने के ऐलान के साथ ही पवार ने एक कमेटी बनाने की बात कही है, जो पार्टी के लिए नए अध्यक्ष को चुनेगी. गौरतलब है कि इस कमेटी में बेटी सुप्रिया सूले और भतिजे अजित पवार का भी नाम शामिल है.

sharad pawar

शरद पवार (फोटो फाइल)

Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है. 24 सालों तक पार्टी की बागडोर संभालने वाले 82 साल के मराठा क्षत्रप पवार ने कहा है कि वे एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं. उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा ऐसे वक्त में की है, जब एनसीपी के भीतर अंदरूनी कलह और विद्रोह की बातें फिर से उठने लगी हैं. पिछले दिनों ही उनके भतीजे अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई थी.

अध्यक्ष पद छोड़ने के ऐलान के साथ ही पवार ने एक कमेटी बनाने की बात कही है, जो पार्टी के लिए नए अध्यक्ष को चुनेगी. गौरतलब है कि इस कमेटी में बेटी सुप्रिया सूले और भतिजे अजित पवार का भी नाम शामिल है. इनके अलावा कमेटी में धनंजय मुंडे, जयंत पाटिल, सुनील तटकरे, दिलीप वलसे, अनिल देशमुख जैसे नाम शामिल हैं. फिलहाल, उनके पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषमा से कार्यकर्ता भावुक हैं और सोशल मीडिया पर इसकी प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो चुकी है.

बढ़ती उम्र का दिया हवाला

शरद पवार ने कहा कि कई साल तक उन्हें राजनीति में अपने दल को लीड करने का मौका मिला. उन्होंने उम्र का हवाला देते हुए कहा कि इस उम्र में आकर ये पद नहीं रखना चाहता हूं. मुझे लगता है कि और किसी को आगे आना चाहिए. पार्टी के नेताओं को फैसला करना होगा कि इसका अध्यक्ष कौन होगा. गौरतलब है कि शरद पवार 2022 में ही 4 साल के लिए अध्यक्ष चुने गए थे.

1960 में राजनीतिक यात्रा, 1999 में बनीं NCP

शरद पवार की राजनीतिक यात्रा वैसे तो 1960 से शुरू हुई. लेकिन, कांग्रेस में लंबी पारी खेलने के बाद उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला और 1999 में एनसीपी का गठन कर लिया. 24 साल तक उन्होंने पार्टी की कमान अपने पास रखी और कई सारे राजनीतिक उतार-चढ़ाव के साथ पार्टी के कद को राष्ट्रीय राजनीति में प्रासंगिक बनाए रखा.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read