Bharat Express

UP News: CM योगी से मिलेंगे सुपरस्टार रजनीकांत, साथ मिलकर देखेंगे फिल्म ‘जेलर’, राज्यपाल से की मुलाकात

Film Jailer: फिल्म अभिनेता रजनीकांत लखनऊ पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की बात कही और बोले कि इस दौरान वो उनके साथ अपनी फिल्म जेलर देखने जाएंगे.

राज्यपाल से भेंट करते सुपरस्टार (फोटो सोशल मीडिया)

UP News: अपनी फिल्म जेलर (Jailer) को लेकर खासे उत्साहित सुपर स्टार रजनीकांत (Rajnikant) आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इसके बाद उनके साथ मिलकर वह अपनी फिल्म देखेंगे. फिल्म जेलर को लोग जमकर प्यार दे रहे हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. थियेटर हाउस फुल चल रहे हैं. अभिनेता के साथ ही पूरी टीम फिल्म की सफलता को लेकर काफी खुश हैं. खबरों के मुताबिक कि, अभिनेता रजनीकांत ने लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है. इस सम्बंध में उनकी तस्वीरें राज्यपाल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

शुक्रवार शाम को अभिनेता रजनीकांत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे है. शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए रजनीकांत ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखेंगे. उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता को लेकर ईश्वर की तरफ इशारा किया और बोले कि, सब भगवान की कृपा है. बता दें कि अभिनेता रजनीकांत उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय भ्रमण पर आए हैं. 18 अगस्त से 20 अगस्त तक वह उत्तर प्रदेश में रहेंगे और इस दौरान उनके अयोध्या से लेकर मथुरा और काशी के मंदिरों में भी जाने की खबर सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि वह यूपी की तीर्थ नगरी वाले जिलों में जाकर पूजा-अर्चना भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra: पवित्र अमरनाथ की गुफा से लौटते समय 300 फीट गहरी खाई में गिरा श्रद्धालू, दर्दनाक मौत

2012 में यूपी आए थे सुपरस्टार

बता दें कि साल 2021 में सुपरस्टार रजनीकांत उत्तर प्रदेश आए थे और तब उन्होंने यूपी के शहरों की कुछ लोकेशन पर अपनी फिल्म की शूटिंग भी की थी. वहीं उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा कि वह कल अयोध्या जा सकते हैं.

सीएम नहीं देखते हैं फिल्म

बता दें कि अगर मुख्यमंत्री रजनीकांत के साथ फिल्म देखते हैं तो यह उनके लिए बेहद खास मौका क्योंकि मुख्यमंत्री अक्सर फिल्म नहीं देखते है, ऐसे बहुत कम ही मौके सामने आए हैं जब मुख्यमंत्री ने कोई फिल्म देखी हो. इससे पहले अपनी पूरी कैबिनेट के साथ सीएम फिल्म द केरल स्टोरी देख चुके हैं. बता दें कि इसके लिए लोकभवन में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. तब मुख्यमंत्री ने लव जिहाद पर हमला बोलते हुए कहा था कि, “लव जिहाद मानवता के खिलाफ अघोषित आतंकवाद का एजेंडा है.” इसी के साथ उन्होंने फिल्म को लेकर कहा था कि, यह फिल्म लव जेहाद के प्रति पूरे देश का ध्यान आकर्षित करती है. उन्होंने लव-जिहाद के खिलाफ देशवासियों को जागरुक होने के लिए कहा था.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read